Champa Shashti: समाज में मान-सम्मान बढ़ाने हेतु इस विधि से करें पूजा व उपाय, पढ़ें कथा

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Champa Shashti 2024: 7 दिसंबर 2024 मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी के उपलक्ष्य में चंपा षष्ठी व बैंगन छठ पर्व मनाया जाएगा। यह पर्व महादेव के मार्तंडाय-मल्लहारी स्वरूप को समर्पित है। पौराणिक किवंदीती के अनुसार महादेव ने मणि-मल्ह दैत्य भाइयों से छह दिनों तक खंडोबा नामक स्थान पर युद्ध करके चंपा षष्ठी पर दोनों दानवों का वध किया था। इसी स्थान पर महादेव शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे। मणि-मल्ह के वध हेतु महादेव ने भैरव रूप व देवी पार्वती ने शक्ति रूप लिया था। इसी कारण महाराष्ट्र में रुद्रावतार भैरव को मार्तंड-मल्लहारी व खंडोबा कहा जाता है।

PunjabKesari Champa Shashti
स्कंदपुराण के अनुसार षष्ठी तिथि, मंगल ग्रह व दक्षिण दिशा कार्तिकेय को समर्पित है। भविष्य पुराण के अनुसार चंपा षष्ठी पर कार्तिकेय ने परिवार से नाराज होकर मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में डेरा जमाया था व इसी दिन यह देवसेना के सेनापति बने थे। महाराष्ट्र में इस दिन शिवलिंग मणि-मल्ह के स्वरूप में बैंगन व बाज़रा चढ़ाकर बाजरे की रोटी व बैंगन के भर्ते का प्रसाद वितरण किया जाता है। चंपा षष्ठी के विशेष पूजन व्रत व उपाय से समाज में मान-सम्मान बढ़ता है। व्यक्ति की शत्रुओं से रक्षा होती है व ग्रह पीड़ा से मुक्ति मिलती है। 

PunjabKesari Champa Shashti
Champa Shashti Puja vidhi चंपा षष्ठी पूजा विधि: प्रातः काल शिवालय जाकर शिवलिंग का विधिवत पूजन करें। इत्र मिले गौघृत का दीप करें, तगर से धूप करें, गुलाबी फूल चढ़ाएं, अबीर चढ़ाएं, देसी चीनी का भोग लगाएं तथा इस विशेष मंत्र से 1 माला जाप करें। पूजा के बाद भोग को जल प्रवाह कर दें।

PunjabKesari Champa Shashti
Champa Shashti Puja Mantra चंपा षष्ठी पूजा मंत्र: ॐ मार्तंडाय मल्लहारी नमो नमः॥ 

PunjabKesari Champa Shashti

Champa Shashthi Remedies चंपा षष्ठी उपाय
ग्रह पीड़ा से मुक्ति हेतु शिवालय में षडमुखी तिल के तेल के 9 दीप जलाएं। 

मान-सम्मान की प्राप्ति हेतु शिवालय में कार्तिकेय पर नीला वस्त्र चढ़ाएं।

शत्रुओं से रक्षा के लिए शिवलिंग पर बैंगन व बाजरा चढ़ाकर गरीबों में बांटे।

PunjabKesari Champa Shashti


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News