Chaitra Navratri Mela: चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेले 22 से, मंदिर में नारियल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध

Friday, Mar 17, 2023 - 08:11 AM (IST)

  शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चिंतपूर्णी, (सुनील): माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले 22 से 30 मार्च तक आयोजित होंगे। डी.सी. ऊना ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला अवधि के दौरान मंदिर में नारियल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नारियल मंदिर के मुख्य गेट से पहले डी.एफ.एम.डी. के स्थान पर लाइन में ही यात्रियों से जमा कर लिए जाएंगे। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पर्ची अनिवार्य होगी तथा यह पर्ची बाबा श्री माईदास सदन, नया बस अड्डा तथा शंभू बैरियर से प्राप्त की जा सकती है।

Niyati Bhandari

Advertising