Chaitra Navratri 2022: इच्छानुसार करें ये उपाय, देवी मां बरसाएगी अपना प्यार

Friday, Mar 25, 2022 - 06:04 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
02 अप्रैल से इस वर्ष के चैत्र नवरात्रि का पर्व आरंभ हो रहा है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार नवरात्रि पर मां दुर्गा की विशेष आराधना की जाती है। हिंदू धर्म में ये 9 दिन बहुत ही पावन माने जाते हैं। इन विशेष 9 दिनों में मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। तो वहीं इस दौरान कई तरह के उपाय आदि किए जाते हैं। जी हां, ज्योतिष शास्त्री बताते हैं कि नवरात्रि के उपलक्ष्य के मद्देनजर ज्योतिष शास्त्र में अनेकों उपाय बताए गए हैं। तो चलिए जानते हैं इच्छा अनुसार आपको कौन सी उपाय किए जा सकते हैं। 

मनचाही इच्छा की प्राप्ति के लिए
नवदुर्गा की पूजा के दौरान माता को शहद और इत्र लगाएं। मां की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी और आपकी हर इच्छा पूरी होगी।

धन की प्राप्ति के लिए
गुलाब के 7 फूल मां दुर्गा को अर्पित करें और लाल रंग के आसन पर बैठकर मां दुर्गा की आराधना करें। 

रोगों से मुक्ति के लिए
मां शैलपुत्री को गाय के घी का भोग लगाएं, समस्त रोगों से मुक्ति मिलेगी। 

लंबी उम्र की प्राप्ति के लिए
माता ब्रह्मचारिणी को शक्कर का भोग लगाएं, मां से लंबी उम्र का वरदान मिलेगा।

सुख की प्राप्ति के लिए
देवी चंद्रघंटा की पूजा करने के बाद दूध का भोग लगाएं, सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी और घर से कलह भी दूर होता है। 

मनोबल बढ़ाने के लिए
देवी कुष्मांडा को मालपुआ का भोग लगाएं, मनोबल बढ़ा-चढ़ा रहेगा। 

बुद्धि और ज्ञान की प्राप्त के लिए
नवदुर्गा को केले का भोग लगाएं, इससे आपकी बुद्धि का विकास होगा। 

सौंदर्य की प्राप्ति के लिए
मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाएं, इससे सुंदर रंग-रूप की प्राप्ति होती है। 

कारोबार में लाभ के लिए
नवरात्र के शनिवार को सूर्योदय के पहले पीपल के 11 पत्ते लेकर उन पर राम-राम लिखकर इन पत्तों की माला बनाकर इसे हनुमानजी को पहना दें.. कारोबार में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी।

कर्ज़ मुक्ति के लिए
मां के श्री चरणों में 108 गुलाब के फूल अर्पित करें और घी का दीपक जलाकर मां का ध्यान करें। पूजा के बाद मसूर को अपने ऊपर से 7 बार वारकर किसी भी सफाई कर्मचारी को दान दें। 

Jyoti

Advertising