चैत्र नवरात्रि 2020: इस शुभ योग में होगी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना

Thursday, Mar 19, 2020 - 03:38 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत 25 मार्च दिन बुधवार से हो रही है। बता दें कि इस बार पूरे 9 दिनों तक मां की आराधनी की जाएगी। इसके साथ ही इस दिन की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग से हो रही है, जोकि बहुत ही शुभ योग होता है। बहुत से लोग पूरे 9 दिनों तक उपवास रखते हैं। लेकिन जो लोग व्रत नहीं कर पाते वे केवल माता की आराधना ही कर लें तो उनको मां की कृपा मिलती है।  

बुधवार 25 मार्च को मां दुर्गा के प्रथम रूप माता शैलपुत्री की लाल पुष्पों से आराधना करें। 

गुरुवार 26 मार्च को मां दुर्गा के द्वितीय रूप -ब्रह्मचारिणी की सफेद पुष्प से आराधना करें।

शुक्रवार 27 मार्च को माता के तृतीया रूप मां चन्द्रघंटा के साथ गणगौर का पूजन पीले पुष्प से करें।

शनिवार 28 मार्च को मां दुर्गा के चतुर्थ रूप मां कुष्मांडा की आराधना लाल पुष्प से करें।
Follow us on Twitter
रविवार 29 मार्च को माता के पंचम रूप मां स्कंध माता का नीले पुष्प से पूजन करें। 
Follow us on Instagram
सोमवार 30 मार्च को मां दुर्गा के षष्ठम रूप मां कात्यायनी की पूजा नारंगी पुष्प से करें। 

मंगलवार 31 मार्च को मां दुर्गा के सप्तमी रूप माता कालरात्रि की आराधना लाल व नीले पुष्प से करें।

बुधवार 1 अप्रैल को दुर्गा महाअष्ठमी के दिन माता महागौरी विशेष पूजा लाल पुष्पों से करें। 

गुरुवार 2 अप्रैल को नवमी तिथि पर चैत्र नवरात्रि का समापन ज्वारे के विसर्जन के साथ होगा। इसी दिन भगवान राम का जन्मोत्सव "रामनवमी" महापर्व मनाया जाएगा।

Lata

Advertising