Chaitra Navratri 2024: मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें

Saturday, Apr 13, 2024 - 07:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कांगड़ा (अविनाश): माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में चैत्र नवरात्र के चाैथे दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी की मां कूष्मांडा के रूप में चाैथे दिन पूजा-अर्चना की गई। सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं। चाैथे नवरात्र को माता श्री बज्रेश्वरी देवी में लगभग 6 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। तीसरे दिन के नवरात्र के चढ़ावे की गणना के अनुसार लगभग 3 लाख 48 हजार 952 रुपए का चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा माता के चरणों में अर्पित किया गया।

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में चौथे नवरात्र पर 5 हजार श्रद्धालु मां के दरबार में नतमस्तक हुए।

 श्री ज्वालामुखी मंदिर में तीसरे नवरात्र में मां के भक्तों ने 7,72,339 का नकद चढ़ावा मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया। मां के भक्तों ने विदेशी मुद्रा के रूप में 100 डॉलर भी माता के चरणों में अर्पित किए। श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होकर परिक्रमा मार्ग से मुख्य मंदिर तक पहुंचाया गया। 

Prachi Sharma

Advertising