चैत्र नवरात्रि  : इनमें से जप लेंगे एक भी मंत्र तो हो जाएंगे मालामाल

Thursday, Apr 04, 2019 - 03:59 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
चैत्र नवरात्रि में वैसे तो मां के कुल नौ रूपों की पूजा होती है परंतु खासतौर पर देवी दुर्गा की पूजा का विधान है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जिन नौ रूपों की नवरात्रि में पूजा की जाती है वो देवी दुर्गा के ही स्वरूप हैं, यहीं कारण है कि इन्हें नवदुर्गा भी संबोधित किया जाता है। नवरात्रि में इनको प्रसन्न करने के लिए भक्त इनकी विशेष तरह से पूजा-अर्चना करते हैं। अब आप सोचने लगेंगे कि ज़रूर हम भी आपको इनकी पूजा की किसी प्रकार की खास विधि ही बताएंगे। जी नहीं, आप गलत हैं हम आपको इन्हें प्रसन्न करने का सबसे सरल तरीका बताने वाल हैं। अगर आप भी इस तरीके को अपनांगे कि यकीनन आप पर भी देवी दुर्गा बहुत जल्दी खुश हो जाएंगी और आपकी झोली खुशियां से भर देंगी। बता दें कि हम बात कर रहे नवदुर्गा की पूजा में इस्तेमाल होने वाले कुछ चमत्कारी मंत्रों के बारे में। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कईं मंत्र दिए गए हैं जिनमें से अगर एक का भी चैत्र नवरात्रि में निरंतर जाप किया जाए तो आपकी हर अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है फिर चाहे वो इच्छा धनवान बनने की हो, अच्छा जीवनसाथी पाने की, अच्छी नौकरी पाने या अपना मकान पाने की।

मां दुर्गा के सिद्ध चमत्कारी मंत्र-

ॐ हींग हींग डुंग दुर्गायै नम:

ॐ ऐंग हींग चामुण्डायै विच्चे।

सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते।।

इसके अलावा दो गौरी मंत्रों का 1100 बार जाप करने से योग्य जीवनसाथी प्राप्त होता है-

हे गौरी शंकरधंगी, यथा तवं शंकरप्रिया
तथा मां कुरु कल्याणी कान्तकान्तम् सुदुर्लभं।।

धन-संपदा में बढ़ोत्तरी के लिए नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें-

प नि मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य

ॐ दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो स्वस्थै,
स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि दारिद्रयदुः खभयहारिणि का त्वदन्या

जाने-अंजाने में किए गए पापों से मुक्ति पाने के लिए निम्न दिए गए मंत्र का जाप करें-

हिनस्ति दैत्येजांसि स्वनेनापूर्य या जगत् सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्योजनः सुतानिव


नवरात्र के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री का पूजन, जीवन भर रहेंगे खुश (VIDEO)

Jyoti

Advertising