Capricorn 2025 Prediction: मकर राशि के अगले 3 महीने का भविष्यफल
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 02:00 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Capricorn 2025 Prediction: साल 2025 के 9 महीने लगभग बीत रहे हैं। नौवां महीना चल रहा है इस समय सितंबर का और आगे अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने हैं। यह महीने मकर राशि के जातकों के लिए कैसे रहेंगे ? इस पर चर्चा करेंगे।
सूर्य यदि हम देखेंगे मकर राशि के लिए तो तुला में आएंगे, 10वें भाव में आ जाएंगे और 11वें भाव में आ जाएंगे। 15 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर और 15 नवंबर से लेकर 16 अह 15 दिसंबर। तो मोटे तौर पर अक्टूबर के पहले 15 दिन यदि हम निकाल दें तो दो महीने जो बीच के हैं वो सूर्य के गोचर के लिहाज से बड़े अच्छे रहेंगे क्योंकि सूर्य आपकी कुंडली में 10वें और 11वें भाव में जो है वह अच्छा फल करेंगे। सूर्य का गोचर 10वें ,11वें भाव का अच्छा होता है। अब जो मकर लग्न की पत्रिका बनाते हैं तो सूर्य अष्टमेश हो जाते हैं। क्योंकि मकर लग्न की पत्रिका में सप्तवें भाव में सामने कर्क राशि आ जाती है और आपके लिए आपका अष्टमेश सूर्य हो जाता है। और ये सूर्य आपके लग्न का भी कारक होता है। लग्न का तो सबका कारक होता है। सूर्य आपको समृद्धि, रिकग्नाइजेशन मिलती है वो सूर्य से मिलती है। तो मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का दशम में जाना बहुत अच्छा है। दशम आपके कारोबार, आपकी जॉब, प्रोफेशन का भाव होता है। यहां पर सूर्य जब आते हैं तो आपको अथॉरिटी दे देते हैं।
11वां भाव क्योंकि वृद्धि का भाव है तो सूर्य जब अपने से फोर्थ जाएंगे, 11वें भाव में जाएंगे तो निश्चित तौर पर एलिवेशन तरक्की का भाव खुल जाएगा। यह होगा 16 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच में। डिजायर्स होती हैं 11वें भाव से। तो निश्चित तौर पर यहां पर आपके लिए सूर्य के अच्छे फल मिलेंगे। लगभग 2 महीने 15 अक्टूबर से लेकर 15 दिसंबर तक सूर्य आपके लिए अच्छा फल करेंगे। यह आपके लिए अच्छा है और आगे यदि हम गुरु की बात करेंगे तो गुरु सप्तम भाव में गोचर करेंगे। इस समय जो मकर राशि है उसके लिए गुरु का गोचर हो रहा है अष्टम में क्योंकि इस समय तीन राशि पे यानी कि मिथुन में गुरु चल रहे हैं। तो गुरु का छठे का गोचर अच्छा नहीं होता।
अब गुरु सप्तम में आ जाएंगे। केंद्र में आ जाएंगे तो यह सप्तम भाव का गुरु का गोचर अच्छा है। तो यह गोचर आपके लिए क्या होगा कि 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक गुरु 10 राशि के लिए यानी कि मकर राशि के लिए केंद्र में बैठकर सप्तम में बैठकर पहले तो सप्तम को एक्टिवेट कर देंगे। सप्तम आपके पार्टनरशिप का भाव होता है। मैरिड वाली पार्टनरशिप या बिज़नेस वाली पार्टनरशिप सप्तम से ही आती है क्योंकि सप्तम दशम का दशम होता है और यहां से गुरु की दृष्टि जाएगी आपके 11वें भाव के ऊपर। अगेन शुर्य वहां पर बैठे हैं। गुरु की दृष्टि इस भाव के ऊपर। अल्टीमेटली यह पाप और शुभ दोनों ग्रहों की एक्टिवेशन होगी तो आय में वृद्धि ये जरूर करवाएंगे।
15 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक का टाइम आय के लिहाज से एलिवेशन के लिहाज से तरक्की के लिहाज से अच्छा है और यह आपको निश्चित तौर पर अच्छा फल देगा। कर्क राशि में आना गुरु का और आगे जब हम देखते हैं मंगल का गोचर वृश्चिक राशि में होगा। 27 अक्टूबर से लेकर 7 दिसंबर तक यह आपके लिए अच्छा है क्योंकि जब वृश्चिक राशि में आएगा तो 11वें भाव में आ जाएगा। मंगल का 11वें का गोचर मंगल क्योंकि पाप ग्रह है सूर्य की तरह तो 27 अक्टूबर से लेकर 7 दिसंबर तक मंगल भी वहां पर रहेंगे। इससे पहले 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक सूर्य भी वहीं पर है । 27 अक्टूबर को मंगल भी वहां पर आ जाएंगे तो दो पाप ग्रह 11वें भाव में आ जाएंगे तो यह गोचर एक तरीके से अच्छा हो जाएगा। शुक्र भी 2 नवंबर से तुला राशि में आएंगे। यह आपके लिए अच्छा है। 26 नवंबर से वृश्चिक राशि में आएंगे और 20 दिसंबर से धनु राशि में आएंगे, यह आपके लिए बहुत अच्छा है।
शुक्र का गोचर आपके लिए 26 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक वृश्चिक राशि में जब रहेंगे तो वह अच्छा है क्योंकि 11 नंबर पर वृश्चिक राशि आ जाएगी और फिर 20 दिसंबर से आगे चले जाएंगे। आपके धनु राशि में यानी कि आपके 12वें भाव में चले जाएंगे। शुक्र इकलौते ग्रह हैं जिनको 12वें का दोष नहीं लगता क्योंकि काल पुरुष की पत्रिका में शुक्र 12वें भाव में उच्च के हो जाते हैं। बुध आपके लिए 24 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक वृश्चिक में रहेंगे। यह अच्छा है क्योंकि 11वें भाव में रहेंगे। इसी बीच शुक्र भी रहेंगे वहां पर देखिएगा जरा और 6 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक फिर वृश्चिक में रहेंगे। 29 दिसंबर लगभग यह 23 दिन का पीरियड है, ये अच्छा है। तो कुल मिलाकर 33, 34 दिन के आसपास का पीरियड बुध का आपके लिए अच्छा हो जाएगा और मोटे तौर पर अगले तीन महीने ग्रहों के गोचर के लिहाज से अच्छे हैं। अक्टूबर के पहले 15 दिन अच्छे नहीं है सूर्य के लिहाज से और दिसंबर के 15 दिन अच्छे नहीं है सूर्य के लिहाज से।, ये अच्छे नहीं है। कुल मिलाकर अगले तीन महीने आपके लिए गुरु भी अच्छा फल करेंगे।
गुरु 45 दिन लगभग अच्छा फल करेंगे। सूर्य दो महीने लगभग अच्छा फल करेंगे और बुध का गोचर लगभग 34 दिन का अच्छा है। आपके लिए और 35, 36 दिन का शुक्र का गोचर भी अच्छा है। तो यदि आप कहीं पर भी काम कर रहे हैं कोई ओपोरर्चुनिटी आपको लगती है कि आप इसको गेन कर सकते हैं। यहां पर मकर राशि के जातकों के लिए यह चीज़ थोड़ी सी बेटर हो जाएगी। ग्रहों का गोचर आपके लिए 3 महीने के लिए बेटर है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728