Canada: कनाडा में मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानियों ने लिखे भारत-विरोधी नारे

Thursday, Feb 16, 2023 - 09:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 टोरंटो (प.स.): कनाडा में एक प्रमुख मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी चरमपंथियों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारत विरोधी नारे लिखे। यहां भारतीय मिशन ने इस घटना की निंदा करते हुए कनाडाई अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की अपील की। घटना 13 फरवरी को मिसिसॉगा के राम मंदिर में हुई। हालांकि, घटना के समय का पता नहीं चला है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें    

टोरंटो में भारत के वाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘हम मिसिसॉगा में राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हमने कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच करने और दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।’’ 

मंदिर के ‘फेसबुक पेज’ पर लिखा गया है, ‘‘ओंटारियो के मिसिसॉगा में श्री राम मंदिर की दीवारें रात में (13 फरवरी को) गंदी कर दी गईं। हम इस घटना से बहुत परेशान हैं और इस मामले पर उचित कानून प्रवर्तन प्राधिकरण के साथ काम कर रहे हैं।’’

Niyati Bhandari

Advertising