फ्रेश फीलिंग्स के साथ प्यार की तरंगों में आएगा ज्वार, बैडरूम में लगाए ये चित्र

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 02:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Which God Photo to Keep in Bedroom: वास्तु शास्त्र के अनुसार, बैडरूम में विशेष रूप से कपल्स के लिए देवी-देवताओं के चित्रों का चयन बहुत सोच-समझकर किया जाना चाहिए, ताकि दांपत्य जीवन में प्रेम, सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे। यहां कुछ ऐसे देवी-देवताओं के चित्रों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप बैडरूम में लगा सकते हैं:

God Photo to Keep in Bedroom
Vastu-Approved for Couples बैडरूम में लगाए जा सकते हैं देवी-देवताओं के ये चित्र
राधा-कृष्ण का चित्र: राधा-कृष्ण का प्रेम दिव्य, आध्यात्मिक और आदर्श माना जाता है। यह चित्र प्रेम, सामंजस्य और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देता है। चित्र में दोनों एक साथ हों, झूला झूलते हुए, फूलों के बीच या बांसुरी के साथ शांत भाव में हों।

शिव-पार्वती का चित्र: इनका युगल स्वरूप वैवाहिक एकता और गहरे संबंध का प्रतीक है। माता पार्वती और भगवान शिव का शांत और प्रेममय चित्र चुनें जैसे कैलाश पर बैठे हों या विवाह दृश्य।

God Photo to Keep in Bedroom

लक्ष्मी-नारायण (विष्णु-लक्ष्मी) का चित्र: यह संयोजन दांपत्य जीवन में समृद्धि, स्थिरता और सौभाग्य को बढ़ाता है। शांत मुद्रा में बैठे हुए या पद्मासन में देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु के पास हों।

किन देवी-देवताओं के चित्र बैडरूम में नहीं लगाने चाहिए (Vastu Warnings): मां काली, दुर्गा, भैरव या किसी उग्र रूप वाले देवता का चित्र। ये उग्र शक्तियां हैं, जो रात्रि विश्राम व निजी संबंधों के स्थान पर मानसिक बेचैनी या वाद-विवाद को बढ़ा सकती हैं।

राम-सीता या कोई धार्मिक कथा का चित्र जिसमें संघर्ष या वियोग हो: बैडरूम प्रेम और एकता का स्थान है, वहां वियोग या त्याग की भावनाएं नकारात्मक ऊर्जा ला सकती हैं।

God Photo to Keep in Bedroom

एकल देवताओं के चित्र (जैसे केवल श्री गणेश, केवल हनुमान जी): कारण ये पूजनीय हैं परंतु बैडरूम पूजा या ध्यान का स्थान नहीं है इसलिए इन्हें ड्राइंग रूम या पूजाघर में लगाना उचित होता है।

God Photo to Keep in Bedroom
Direction as per Vastu कहां लगाएं चित्र
दक्षिण-पश्चिम दीवार (South-West wall): यह दिशा रिश्तों और स्थायित्व से जुड़ी होती है, इसलिए कपल्स के चित्र या राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती का चित्र यहां लगाना श्रेष्ठ है।
पूर्व या उत्तर दिशा की दीवारें: हल्के रंगों के साथ यहां शांत ऊर्जा देने वाले चित्र लग सकते हैं लेकिन मुख्य देवी-देवताओं का चित्र पूजा घर में ही रखें।

God Photo to Keep in Bedroom

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News