इन कामों को करने से परिवार में बढ़ेगा प्यार

Sunday, Jan 27, 2019 - 04:44 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
आज के समय में कौन नहीं चाहता कि वे अपना जीवन बिना किसी परेशानी के बिताए। हर कोई सुंदर जीवन जीने की कामना रखता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी लाइफ में कभी कोई मुश्किल न आए और वे अपनी ज़िंदगी आराम से जी सके। तो इसलिए आज हम आपको शास्त्रों में लिखी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे अगर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में उतार ले तो उसकी लाइफ सुख पूर्वक व्यतीत होगी। तो चलिए जानते हैं वो बातें-

रोज सुबह उठकर अपने घर के मंदिर में बैठकर भगवत गीता, रामायण और अन्य कोई भी धार्मिक ग्रंथ को पढ़ना चाहिए। इससे आपके मन की एकाग्रता बढ़ेगी और आपको शांति का आभास होगा।

घर में जितने भी लोग हो चाहे वे छोटे बच्चे ही क्यों न हो सब एक साथ मिलकर भगवान की पूजा अर्चना करें। एकसाथ मिलकर पूजा करने से अधिक लाभ मिलता है।

किसी एक दिन सब मिलकर सामूहिक भोजन करें। हफ्ते में एक बार सब बैठकर परिवार की हर समस्या का समाधान निकालें। ऐसा करने पर आपस में प्यार और विश्वास बढ़ता है। 

हर दिन के हिसाब से देवता को जानें और उसी के अनुसार पूजा करें। जैसे-
सोमवार- शिवजी की आराधना, शिव मंत्र का जाप।
मंगलवार- हनुमानजी की पूजा-अर्चना, श्रीराम मंत्र का जाप।
बुधवार- गणेशजी की पूजा, गुड़ का भोग, दूर्वा चढ़ाएं।
गुरुवार- विष्णु भगवान की पूजा, केले की पूजा, श्रीहरि जाप।
शुक्रवार- देवी पूजा, दुर्गा कवच, वैष्णों देवी, विंध्यवासिनी का जाप।
शनिवार- रामरक्षा स्तोत्र का जाप, हनुमानजी की परिक्रमा।

लेकिन अगर किसी व्यक्ति को किसी देव या देवी पर अटूट विश्वास और श्रद्धा हो तो उसे उनकी विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए।

अगर संभंव हो तो पति-पत्नी मिलकर शिव मंदिर में जाकर शिव परिवार का पूजन करें। 
कौन है GOLDEN BABA, क्या आप इनके बारे में जानते हैं ?(video)
 

Lata

Advertising