Budh Pradosh Vrat 2025: बुध प्रदोष व्रत पर चमकेगा इन राशियों का नसीब, बनेंगे सारे बिगड़े काम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 01:51 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Budh Pradosh Vrat 2025: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व है। प्रदोष व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। सावन का आखिरी प्रदोष व्रत 06 अगस्त को रखा जाएगा। बुधवार के दिन पड़ने के कारण इसे बुध प्रदोष व्रत भी कहा जाता है। यह दिन खासतौर पर भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। माना जाता है कि इस दिन शिव जी और माता पार्वती की सच्चे मन से पूजा करने और व्रत रखने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की आराधना करने से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी राशियां हैं।

PunjabKesari Budh Pradosh Vrat

मेष राशि
बुध प्रदोष व्रत मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में  पहले से ज्यादा इजाफा हो सकता है। दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। लव लाइफ में रोमांस की बहार छाई रहेगी। सेहत को लेकर लापरवाही न करें।

PunjabKesari Budh Pradosh Vrat

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध प्रदोष व्रत उत्तम रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है। मीडिया से जुड़े लोग अपने काम को पहले से ज्यादा बेहतर करने का प्रयास करेंगे। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है। जो लोग सिंगल हैं, वो क्रश से अपने प्यार की शुरुआत करेंगे।

PunjabKesari Budh Pradosh Vrat

तुला राशि
बुध प्रदोष व्रत तुला राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। इस राशि के छात्रों को परीक्षा में मनचाही सफलता हासिल होगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोग अपने रिश्ते में प्यार के रंग भरने के लिए इंटिमेसी का सहारा लेंगे। 

PunjabKesari Budh Pradosh Vrat

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News