बुध प्रदोष आज: अन्न-धन की कमी पूरी करते हैं ये उपाय

Wednesday, Jan 25, 2017 - 07:56 AM (IST)

हर माह दो त्रयोदशी तिथि आती हैं। इन तिथियों के निमित्त भगवान शिव का व्रत और पूजन करने का विधान है। आज बुधवार 25 जनवरी को यह तिथि पड़ रही है इसलिए इसे बुध प्रदोष कहा जाएगा। महर्षि सूत जी कहते हैं की बुध प्रदोष व्रत करने से भगवान शंकर से मुंह मांगा फल पाया जा सकता है। व्रत करने की सामर्थ्य न हो तो कुछ उपाय करके भगवान शंकर को प्रसन्न भी किया जा सकता है। आज के दिन भगवान शिव  को पंजीरी का भोग लगाएं। प्रशाद सबसे पहले गुरुजनों, बुजुर्गों, गरीबों, मित्र, परिवार में वितरित करें और अंत में स्वयं ग्रहण करें। 


यह न कर सकें तो सुबह शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं। शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती। रात के समय शिव मंदिर जाएं और दीप दान करें। ऐसा करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होता। मंत्र कामनापूर्ति का श्रेष्ठ साधन हैं। पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके किया गया मंत्र जाप धन, वैभव व ऐश्वर्य की कामना को पूरी करता है। रूद्राक्ष की माला लेकर अपनी इच्छा अनुसार शिव मंत्र का जाप करें : -
 
मन्दारमालाङ्कुलितालकायै कपालमालांकितशेखराय।
दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय नम: शिवायै च नम: शिवाय।।
श्री अखण्डानन्दबोधाय शोकसन्तापहा​रिणे।
सच्चिदानन्दस्वरूपाय शंकराय नमो नम:॥

धन-हानि हो रही हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें

ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।

Advertising