बुध ग्रह को प्रसन्न कर, पाना है मनचाहा वरदान तो ये है इसका सरल उपाय

Tuesday, Apr 07, 2020 - 03:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बुधवार के दिन गणपति जी की पूजा करना बहुत उपयोगी माना जाता है। तो वहीं इस सप्ताह में आने वाले बुधवार यानि 8 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व पड़ा रहा है तो ऐसे में हनुमान जी की पूजा की जाएगी। परंतु इसका अर्थात ये नहीं कि इस दिन गणेश जी का आराधना न की जाए। बल्कि इस दौरान गणेश जी की कृपा से न केवल गणेश जी प्रसन्न होंगे बल्कि साथ ही साथ बदरंगबली भी खुश होंगे तथा बुध देवता भी अपने भक्तों पर कृपा करेंगे। तो अगर आप एक की बार में इन सबकी कृपा पाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे मंत्र जिनका कल यानि बुधवार के जिन जाप करना आपके लिए बहुत लाभदायक होगा।

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन की गई इनकी अर्चना व्यक्ति के सभी विघ्नों को दूर कर देती है। वैसे तो हर कोई अपनी ज्ञान के अनुसार इस दिन इनको खुश करने के कई प्रयास करता है परंतु कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है, तो अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आज हम आपको गणपति के कुछ मंत्रों के बारे में बताएंगे जिनका जाप करना आप सब के बहुत शुभ होगा।

बुध दोष के चलते आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए करें इन मंत्रों का जाप-

लाभ-प्राप्ति
बिज़नेस में लाभ प्राप्ति करने के लिए नीचे दिए गए मंत्र का बुधवार के दिन एक जाप करें। माना जाता है कि प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करने से लाभ प्राप्त होता है।

ॐ नमो सिद्धिविनायकाय सर्वकारकत्रै सर्वविघ्न

प्रशमनाय सर्वराज्य वश्य्करणाय सर्वजन सर्वस्वी-पुरुषाकर्षणाय श्रीं ॐ स्वाहा।

लक्ष्मी प्राप्ति
अपार लक्ष्मी पाने के लिए रोज़ाना या बुधवार के दिन इस मंत्र का जाप करें।वय सुपर्णा उप सेदुरिद्र प्रयमेध ऋषयो नाधमाना:!

अपध्वांतमूर्णुहि पूर्धि चक्षुर्मुगुग्धस्मान्निध्येव बदधान!

कर्ज़ मुक्ति
अगर आपके ऊपर अधिक कर्ज़ हो तो अनंत चतुर्दशी तक रोज़ मूंगे की माला से नीचे दिए मंत्र का जाप करें। इससे आपके अपने सभी कर्ज़ों से मुक्ति मिल जाएगी।

ॐ गणेश ऋणं छिन्दि वरेण्यं हम फट नम: स्वाहा।

मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए
मनपंसद पसंद जीवनसाथी पाने के लिए नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें।
ॐ ह्रां ह्रीं ह्रुं हैं ह्रौं ह्रं: हेरंबाय नमो नम: सर्वसिद्धि प्रदोसि त्वं सिद्धिबुद्धि प्रदोभव:!

 

Jyoti

Advertising