Budh Grah: आज किया गया इन मंत्रों का जाप बढ़ा सकता है समाज में मान-सम्मान

Wednesday, Jul 19, 2023 - 09:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Budh Grah: हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी न किसी ग्रह को समर्पित होता है। उसी तरह आज बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के साथ-साथ बुध ग्रह की पूजा भी की जाती है। वैसे तो बुध ग्रह को बहुत ही शुभ माना जाता है लेकिन अगर ये किसी क्रूर ग्रह के संपर्क आ जाए तो व्यक्ति को जीवन में बहुत से दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है तो उसे त्वचा संबंधित रोग, पढ़ाई में एकाग्रता की कमी जैसी परेशानियों को झेलना पड़ता है। अगर आप भी ऐसी ही समस्या से ग्रस्त हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन इन मंत्रों का जाप करना चाहिए। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो मंत्र जिनका उच्चारण करने से परेशानियां तो दूर होती ही हैं बल्कि समाज में भी मान-सम्मान बढ़ता है।  



1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Mantras of Budh Dev बुध देव के मंत्र
ॐ प्रियङ्गुलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम्।सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम्

ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात्

ॐ उदबुध्यस्वाग्ने प्रति जागृहि त्वमिष्टापूर्ते स सृजेथामयं च अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन् विश्वेदेवा यजमानश्च सीदत

ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः

ॐ ऐं स्त्रीं श्रीं बुधाय नमः



Benefits of chanting Budh Dev mantras बुध देव के मंत्रों के जाप का लाभ

शास्त्रों के अनुसार बुध देव के मंत्रों का उच्चारण करने से व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है।

इन मंत्रों का जाप करने से सोचने-समझने की शक्ति तेज होती है।

अगर बुध ग्रह मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में नए मुकाम हासिल करने में आसानी होती है।  



कारोबार और करियर में तरक्की देखने को मिलती है और समाज में मान-सम्मान की बढ़ोतरी होती है।

अगर कोई काम लंबे समय से रुका हुआ है तो इन मंत्रों का जाप करने से वो कार्य भी जल्दी पूर्ण हो जाते हैं।

 

Niyati Bhandari

Advertising