Budh Gochar 2025: दिवाली के बाद बदलेगी बुध की चाल, इन राशियों को मिलेगी ढेर सारी खुशियां
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Budh Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में समय-समय पर ग्रहों की चाल बदलती रहती है, जिसका असर देश-दुनिया, जीवों और कई राशियों के लोगों पर देखने को मिलता है। दिवाली के तुरंत बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बुद्धि, व्यापार और संचार के कारक ग्रह बुध इस बार वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाले हैं। यह परिवर्तन कई राशियों के लिए भाग्य का दरवाजा खोल सकता है। इस गोचर का प्रभाव आर्थिक, करियर और व्यक्तिगत जीवन पर गहराई से देखने को मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि दिवाली के बाद बुध की चाल बदलने से किन-किन राशियों मिलेगी मनचाही सफलता और खुलेंगे भाग्य के द्वार।
मेष राशि
बुध का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को अचानक लाभ के अवसर मिल सकते हैं। यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा है। कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा। संतान की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है।
कर्क राशि
दिवाली के बाद होने वाला बुध का गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहने वाला है। यह गोचर आपके जीवन में मानसिक शांति और स्थिरता लाएगा। पुराने विवाद सुलझ सकते हैं और रिश्तों में मजबूती आएगी। लव पार्टनर की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है। सेहत अच्छी रहेगी।
तुला राशि
बुध का प्रभाव तुला राशि के जातकों के लिए आर्थिक सुधार और आत्मविश्वास में वृद्धि का संकेत है। नए संपर्क आपके करियर को नई दिशा देंगे। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। जो लोग लंबे समय से रिलेशन में हैं, वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं।