Budaun Jama Masjid: नीलकंठ महादेव बनाम शम्सी जामा मस्जिद मामले में सुनवाई टली
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बदायूं (उ.प्र.) (प.स.): बदायूं जिले में चल रहे नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम शम्सी जामा मस्जिद विवाद की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) सुमन तिवारी के अवकाश पर रहने के कारण गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब मामले की अगली तारीख 24 जुलाई तय की गई है।
इस सुनवाई में यह निर्णय आना था कि यह वाद निचली अदालत में पोषणीय (सुनवाई योग्य) है या नहीं। पिछली तारीख पर मस्जिद पक्ष के वकील अनवार आलम ने दलील दी थी कि उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, निचली अदालतें ऐसे धार्मिक विवादों की सुनवाई के लिए अधिकृत नहीं हैं, इसलिए वाद खारिज किया जाना चाहिए। वहीं मंदिर पक्ष के वकील वेद प्रकाश साहू और विवेक कुमार रेंडर ने तर्क दिया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश मौजूदा मामले पर लागू नहीं होते और पूर्व से लंबित मामलों पर कोई रोक नहीं है।