केरल के मंदिर में ‘केवल ब्राह्मणों के लिए’ शौचालय को लेकर हुआ विवाद

Saturday, Mar 07, 2020 - 10:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

त्रिशूर (प.स.): केरल में एक स्थानीय मंदिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। मंदिर के मुख्य परिसर के बाहर ‘केवल ब्राह्मणों के लिए शौचालय’ लिखी तस्वीर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद प्रबंधन ने साइन बोर्ड हटा दिया है।

कुट्टुमुक्कू महादेव मंदिर में 3 शौचालयों के साइन बोर्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें ‘पुरुष’, ‘महिला’ और ‘ब्राह्मण’ लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे अनैतिक कार्य बताया जिससे प्रगतिशील राज्य का नाम खराब होगा। बहरहाल मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि शौचालय मुख्य परिसर के बाहर स्थित है, और साइन बोर्ड उनके संज्ञान में अब आया है। मंदिर समिति के अधिकारी कन्नन ने कहा कि बोर्ड करीब 2 दशक पहले लगा और इसके खिलाफ अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की।  

Niyati Bhandari

Advertising