गुरु नानक देव जी की 551वीं जयंती पर पाक ने भारतीय सिखों को आमंत्रित किया

Tuesday, Oct 20, 2020 - 08:27 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

इस्लामाबाद (प.स.): सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 551वीं जयंती पर पाकिस्तान ने भारतीय सिखों को आमंत्रित किया है। सोमवार को एक अधिकारी ने बताया कि ननकाना साहिब में 27 नवम्बर से 3 दिनों के उत्सव गुरु नानक गुरुपर्व की शुरूआत होगी।

इस दौरान भारतीय श्रद्धालुओं को देश में प्रवेश के लिए 5 दिवसीय वीजा की पेशकश की जाएगी। उन्हें कोविड-19 की अनिवार्य नैगेटिव रिपोर्ट पर ही प्रवेश दिया जाएगा। परित्यक्त वक्फ संपत्ति बोर्ड और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पी.एस.जी. पी.सी.) ने भी उत्सव में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न सिख सोसायटी को निमंत्रण भेजा है। पी.एस.जी.पी.सी. के प्रमुख सतवंत सिंह के मुताबिक बंद सीमाओं और भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान में उनके ठहरने के कार्यक्रम को संशोधित किया गया। पाकिस्तान-भारत द्विपक्षीय समझौते के मुताबिक गुरुपर्व के लिए देश में 3000 भारतीय सिख श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति होगी।

Niyati Bhandari

Advertising