रेल भवन में बड़ा वास्तु दोष, क्या है अपशगुनों का कारण

Tuesday, Oct 03, 2017 - 10:03 AM (IST)

हाल ही के महीनों में हुई कई रेल दुर्घटनाओं के संदर्भ में रेल मंत्रालय मुख्यालय के इर्द-गिर्द ऐसी हैरतअंगेज अफवाहें फैल रही हैं कि रेल भवन में बड़ा वास्तु दोष है, जहां रेल मंत्री का अपना कार्यालय है। अधिकारियों ने बताया कि बाबू जगजीवन राम और लालू प्रसाद के अतिरिक्त कोई भी रेल मंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया। ऐसे अपशगुनों से दूर रहते हुए नए रेल मंत्री पीयूष गोयल अपना अधिकांश समय बड़ौदा हाऊस में स्थित नॉर्दर्न रेलवे मुख्यालय में व्यतीत करते हैं। 


गोयल ने जब से सुरेश प्रभु से कार्यभार संभाला है वह बड़ौदा हाऊस में ही अधिकारियों की बैठकें कर रहे हैं। प्रभु भी अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही दूसरे मंत्रालय में चले गए। मालूम हुआ है कि गोयल उन उच्चाधिकारियों पर नजर रख रहे हैं जो बड़ौदा हाऊस में बैठते हैं और लंच के लिए अपने घर लौट जाते हैं।

Advertising