Bhaum Pradosh Vrat Upay: भौम प्रदोष पर करें ये उपाय, शिव कृपा से मिटेंगे जीवन के सारे संकट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 01:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bhaum Pradosh Vrat 2025: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत अत्यंत पवित्र और शुभ माना गया है। हर महीने के त्रयोदशी तिथि को प्रदोष का व्रत रखा जाता है। जब यह व्रत मंगलवार के दिन पड़ता है, तो उसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। यह दिन भगवान शिव को समर्पित है। माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ शिव जी और हनुमान जी की पूजा करने और व्रत रखने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है। भौम प्रदोष के दिन कुछ खास उपाय करने से मन की हर मनोकामना पूरी होती है। तो आइए जानते हैं  भौम प्रदोष के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में-

PunjabKesari Bhaum Pradosh Vrat

भौम प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय

शिवलिंग पर चढ़ाएं पंचामृत
भौम प्रदोष के दिन शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें और शिव जी के मंत्रों और नामों का जाप करें। इस उपाय को करने से रोग और दोष दूर होते हैं और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं
भौम प्रदोष के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इस उपाय को करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और डर दूर होता है।

PunjabKesari Bhaum Pradosh Vrat

हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें
भौम प्रदोष व्रत के दिन हनुमान चालीसा के 7 पाठ और महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से रोग, भय और संकट से मुक्ति मिलती है।

गरीबों को भोजन कराएं
इस दिन गरीबों या ब्राह्मणों को लाल वस्त्र या गुड़ का दान करें और साथ ही गरीबों को भोजन कराएं। ऐसा करने से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम होते हैं और जीवन में आने वाली हर परेशानी दूर होती है। 

PunjabKesari Bhaum Pradosh Vrat


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News