Bhaum Pradosh Vrat Upay: भौम प्रदोष पर करें ये उपाय, शिव कृपा से मिटेंगे जीवन के सारे संकट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 01:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bhaum Pradosh Vrat 2025: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत अत्यंत पवित्र और शुभ माना गया है। हर महीने के त्रयोदशी तिथि को प्रदोष का व्रत रखा जाता है। जब यह व्रत मंगलवार के दिन पड़ता है, तो उसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। यह दिन भगवान शिव को समर्पित है। माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ शिव जी और हनुमान जी की पूजा करने और व्रत रखने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है। भौम प्रदोष के दिन कुछ खास उपाय करने से मन की हर मनोकामना पूरी होती है। तो आइए जानते हैं भौम प्रदोष के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में-
भौम प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय
शिवलिंग पर चढ़ाएं पंचामृत
भौम प्रदोष के दिन शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें और शिव जी के मंत्रों और नामों का जाप करें। इस उपाय को करने से रोग और दोष दूर होते हैं और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं
भौम प्रदोष के दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इस उपाय को करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और डर दूर होता है।
हनुमान चालीसा और महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें
भौम प्रदोष व्रत के दिन हनुमान चालीसा के 7 पाठ और महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से रोग, भय और संकट से मुक्ति मिलती है।
गरीबों को भोजन कराएं
इस दिन गरीबों या ब्राह्मणों को लाल वस्त्र या गुड़ का दान करें और साथ ही गरीबों को भोजन कराएं। ऐसा करने से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम होते हैं और जीवन में आने वाली हर परेशानी दूर होती है।