Bhanu Saptami 2021: घर में रहती है अन्न और धन की कमी तो करें ये काम

Monday, Dec 27, 2021 - 03:22 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bhanu Saptami 2021: आज 26 दिसंबर, रविवार को भानु सप्तमी है। इसे सूर्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। हिन्दू धर्म शास्त्रों में इस पर्व का विशेष महत्व माना गया है क्योंकि ये दिन सूर्य पूजा के लिए बहुत शुभ माना गया है। 2021 में आने वाली भानु सप्तमी तो खास है क्योंकि ये रविवार को आ रही है। रविवार और भानु सप्तमी के शुभ संयोग में सूर्य पूजा करने से विशेष पुण्य लाभ प्राप्त होता है। कहते हैं जो व्यक्ति इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से सूर्य देव की पूजा करता है उसके सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और उसके घर में अन्न और धन की कभी कमी नहीं होती। 

भानु सप्तमी का व्रत करने के लाभ
परेशान लोगों को मन की शांति मिलती है।

याद करने की क्षमता बढ़ती है।

समाज में रुतबा बढ़ता है और मान-यश की प्राप्ति होती है।
 
रोगों से मुक्ति मिलती है।

पापों का नाश होता है।

आप में व्रत रखने की क्षमता न हो तो इस विधि से दें सूर्यदेव को अर्घ्य
सूर्य उदय होने से पहले उठे, नित्यकर्म के बाद साफ-स्वच्छ वस्त्र धारण करें। तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें लाल चंदन, अक्षत और लाल रंग के फूलों की कुछ पंखुड़ियां डालें। अब सूर्य देव की परिक्रमा करते हुए अर्घ्य दें और साथ में इस मंत्र का जाप करें 'ॐ सूर्याय नमः'

अर्घ्य देने के बाद पूर्व दिशा में मुंह करके लाल रंग के आसन पर बैठ जाएं। अब इस मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें।
''एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्रर्य दिवाकर।।''

इस तरह सूर्य देव बहुत प्रसन्न होंगे और आपके तन, मन और धन पर अपनी कृपा सदा बरसाते रहेंगे।


 

Niyati Bhandari

Advertising