आज शाम श्रद्धपूर्वक कर लें बाबा भैरव की इस स्तुति का जाप, बिन मांगे मिलेगा सब कुछ

Thursday, May 14, 2020 - 04:52 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि आब सब जानते हैं कि आज कालाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन बाबा भैरव नाथ जी की पूजा करने का विधान है। जिस कारण इस दिन हर कोई इनकी पूजा-अर्चना में डूबा दिखाई देता है। तो वहीं कुछ लोग ज्योतिष शास्त्र की मदद से इस खास दिन कुछ खास उपाय करते हुए नज़र आते हैं। चूंकि लॉकडाऊन है तो ज़ाहिर सी बात है हर किसी के पास पूरा समय है कि वो बाबा भैरव की विधिवत पूजा करें। परंतु वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इनकी आराधना से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है। जिसके चलते हर किसी के मन में ये प्रश्न आता है कि क्या ऐसे लोग इनकी कृपा नहीं प्राप्त कर पाते। तो बता दें जी नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। धार्मिक ग्रंथो व शास्त्रों में हर किसी के लिए कुछ न कुछ ऐसा बताया गया है जिससे समस्त देवी-देवताओं की कृपा पाई जा सके। 

आज कालाष्टमी के इस खास अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं काल भैरव जो कि भगवान भोलेनाथ का ही अवतार माने जाते हैं, से जुड़ा ऐसा खास उपाय जो इन्हें प्रसन्न करने के लिए सबसे आसान माना जाता है। जी हां, धार्मिक ग्रंथों की मानें तो जिस जातक को इन्हें प्रसन्न करने की सही विधि न पता हो। कहने का भाव है कि इनसे संबंधित पूजा पाठ न पता हो उन्हें इनकी पूजन विधि न आती हो, उन्हें इनके चालीसा का पाठ करना चाहिए। मान्यता है इसक जप से कालभैरव प्रसन्न हो कर एक ही बार में जातक के समस्त कष्ट क्लेश दूर करते हैं तथा उस पर अपनी कृपा बरसाते हैं। आगे जानिए कौन सी है ये चमत्कारी चालीसा- 

।। दोहा ।।
श्री गणपति, गुरु गौरि पद, प्रेम सहित धरि माथ ।
चालीसा वन्दन करों, श्री शिव भैरवनाथ।। 
श्री भैरव संकट हरण, मंगल करण कृपाल ।श्याम वरण विकराल वपु, लोचन लाल विशाल।।

।। चौपाई।।
जय जय श्री काली के लाला । जयति जयति काशी।।
जयति बटुक भैरव जय हारी । जयति काल भैरव बलकारी।।
जयति सर्व भैरव विख्याता । जयति नाथ भैरव सुखदाता।।
भैरव रुप कियो शिव धारण । भव के भार उतारण कारण।।
भैरव रव सुन है भय दूरी । सब विधि होय कामना पूरी ।।
शेष महेश आदि गुण गायो । काशी-कोतवाल कहलायो।।
जटाजूट सिर चन्द्र विराजत । बाला, मुकुट, बिजायठ साजत।।
कटि करधनी घुंघरु बाजत । दर्शन करत सकल भय भाजत।।
जीवन दान दास को दीन्हो । कीन्हो कृपा नाथ तब चीन्हो।।
वसि रसना बनि सारद-काली । दीन्यो वर राख्यो मम लाली।।
धन्य धन्य भैरव भय भंजन । जय मनरंजन खल दल भंजन।।
कर त्रिशूल डमरु शुचि कोड़ा । कृपा कटाक्ष सुयश नहिं थोड़ा।।

जो भैरव निर्भय गुण गावत । अष्टसिद्घि नवनिधि फल पावत।।
रुप विशाल कठिन दुख मोचन । क्रोध कराल लाल दुहुं लोचन।।
अगणित भूत प्रेत संग डोलत । बं बं बं शिव बं बं बोतल।।
रुद्रकाय काली के लाला । महा कालहू के हो काला।।
बटुक नाथ हो काल गंभीरा । श्वेत, रक्त अरु श्याम शरीरा।।
करत तीनहू रुप प्रकाशा । भरत सुभक्तन कहं शुभ आशा।।
रत्न जड़ित कंचन सिंहासन । व्याघ्र चर्म शुचि नर्म सुआनन।।
तुमहि जाई काशिहिं जन ध्यावहिं । विश्वनाथ कहं दर्शन पावहिं।।
जय प्रभु संहारक सुनन्द जय । जय उन्नत हर उमानन्द जय।।
भीम त्रिलोकन स्वान साथ जय । बैजनाथ श्री जगतनाथ जय।।
महाभीम भीषण शरीर जय । रुद्र त्र्यम्बक धीर वीर जय ।।
अश्वनाथ जय प्रेतनाथ जय । श्वानारुढ़ सयचन्द्र नाथ जय।
निमिष दिगम्बर चक्रनाथ जय । गहत अनाथन नाथ हाथ जय ।।
त्रेशलेश भूतेश चन्द्र जय । क्रोध वत्स अमरेश नन्द जय ।।
श्री वामन नकुलेश चण्ड जय । कृत्याऊ कीरति प्रचण्ड जय ।।
रुद्र बटुक क्रोधेश काल धर । चक्र तुण्ड दश पाणिव्याल धर ।।
करि मद पान शम्भु गुणगावत । चैंसठ योगिन संग नचावत ।।
करत कृपा जन पर बहु ढंगा । काशी कोतवाल अड़बंगा ।।
देयं काल भैरव जब सोटा । नसै पाप मोटा से मोटा ।।
जाकर निर्मल होय शरीरा। मिटै सकल संकट भव पीरा।।
श्री भैरव भूतों के राजा । बाधा हरत करत शुभ काजा।।
ऐलादी के दुःख निवारयो । सदा कृपा करि काज सम्हारयो। ।
सुन्दरदास सहित अनुरागा । श्री दुर्वासा निकट प्रयागा ।।
श्री भैरव जी की जय लेख्यो । सकल कामना पूरण देख्यो।।

Jyoti

Advertising