Bhai dooj shubh muhurat 2025: इस शुभ मुहूर्त में बहन अपने भाई को लगाएं तिलक
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 06:48 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bhai dooj shubh muhurat 2025: बचपन में एक साथ खेलते, शरारतें करते बड़े होना और ढेर सारी स्मृतियों, शरारतों एवं प्यार को उम्र भर सहेजे रखना, बहन के दुख-दर्द के समय भाई का भगवान कृष्ण के समान दौड़े चले आना और भाई की मंगल कामना, सफलता के लिए बहन का हर समय प्रार्थना करना किसी भी मिसाल से ऊपर ही रहता है। चांद की चांदनी के समान शीतल और सागर की गहराइयों के समान इस गंभीर रिश्ते का बंधन बहुत मजबूत होता है।

दीपावली अगर दीयों का पर्व है तो ‘भाई दूज’ कुमकुम और अक्षत के तिलक से सजा ऐसा पर्व है जिसका इंतजार बहनों को वर्ष भर रहता है। इस दिन भाई कहीं दूर या पास हो, अपनी बहन के घर तिलक लगवाने अवश्य पहुंच जाता है। इस अवसर पर बहनें अपने भाई के उज्ज्वल भविष्य एवं खुशहाली के लिए आशीष भी देती हैं तथा भाई भी अपनी बहन की हर मुश्किल घड़ी में साथ देने और उसके सम्मान की रक्षा करने का वचन देते हैं। उपहार देकर अपना स्नेह भी बहन पर प्रकट करते हैं।

कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज त्यौहार आदिकाल से मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उनकी निरोगी लम्बी उम्र की कामना करती हैं। इस पर्व को यम द्वितीया भी कहा जाता है। इसका मुख्य संबंध यम तथा उनकी बहन यमुना से है।

Bhai dooj shubh muhurat timing 2025: भाई दूज शुभ मुहूर्त 2025
इस वर्ष द्वितिया तिथि का प्रारंभ 22 अक्तूबर 2025 की रात 08 बजकर 16 मिनट से होगा और समापन 23 अक्तूबर 2025 की रात्रि 10 बजकर 46 मिनट पर होगा। 23 अक्तूबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा। भाई दूज का शुभ मुहूर्त 23 अक्तूबर की दोपहर 01 बजकर 13 मिनट से 03 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। इस दौरान बहन अपने भोई को लगाएगी।

