आपकी इन बातों की वजह से घर आए मेहमान हो सकते हैं नाराज़

Tuesday, Apr 30, 2019 - 04:34 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हमारे भारत देश में यह परंपरा बहुत पुरानी चली आ रही है कि अतिथि देवो भवः यानि अतिथियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। इसके साथ ही उन्हें भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। ऐसे में घर में आए मेहमानों की सेवा करना, हर किसी का नौतिक धर्म माना जाता है। लेकिन अगर आज के समय के अनुसार देखा जाए तो घर आए मेहमान लोगों को सिरदर्द लगते हैं। वहीं दूसरी ओर धार्मिक ग्रंथों में भी कहा गया है कि अतिथि का आदर-सम्मान करना बहुत ही पुण्य वाला काम माना जाता है। 

कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति को कुछ बातें बाहर से आए मेहमानों के सामने नहीं करना चाहिए लेकिन फिर भी वह उनके सामने कर देता है। आज हम आपको बताएंगे कि विष्णु पुराण में ऐसी कौन सी बातें बताई हैं जोकि अतिथि को नहीं पूछनी चाहिए।

जानें, गेस्ट रूम में कौन सी चीज़ कहां रखनी चाहिए ? (VIDEO)

  
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मेहमानों के सामने शिक्षा के बारे में कोई सवाल नहीं करना चाहिए। विष्णु पुराण के अनुसार जब उनसे इस बारे में सवाल किया जाए तो वह एकदम से असहजता महसूस करते हैं। इसलिए ऐसे सवाल नहीं पूछने चाहिए।

चुपके से घर के मेन गेट पर रखें ये चीज़ें, मिलेगा पैसा (VIDEO)

 
कहते हैं कि घर आए मेहमान को उसकी आमदनी भी नहीं पूछनी चाहिए। आपके ऐसा पूछने पर वो शायद शर्मिंदगी महसूस कर सकता है। तो आमदनी की बात तो कभी नहीं पूछनी चाहिए। 
एक बहुत खास बात का ख्याल रखना चाहिए कि कभी भी घर आए आतिथि को उसकी जाति और न इसके गोत्र के बारे में भी नहीं पूछना चाहिए। क्योंकि सामने वाले को वास्तव में बहुत बुरा लग सकता है। 

Lata

Advertising