लखनऊ में है भैरव बाबा का मंदिर, चढ़ती है ब्रांडेड शराब

Saturday, Jan 21, 2017 - 03:54 PM (IST)

लखनऊ के केसरबाग में बटुक भैरव का बहुत पुराना मंदिर स्थित है। कहा जाता है कि बटुक भैरव सुरों के राजा हैं। इसलिए यहां मांगी गई मन्नतें भी कला, संगीत अौर साधना से संबंधित होती है। माना जाता है कि लखनऊ कथक घराने के धुरंधरों ने अपने पैरों में घुंघरू बांध कथक शिक्षा का ककहरा सीखा। यह साधना का केन्द्र है। भादौ के आखिरी रविवार को घुंघरू वाली रात कहा जाता है, क्योंकि इसी दिन बटुक भैरव से आशीर्वाद लेकर साधना शुरु की जाती है। 

 

यहां विराजित बटुक भैरव जी को सोमरस प्रिय है। जिसके कारण उनके भक्त उन्हें अच्छे ब्रांड की शराब अर्पित करके प्रसन्न करते हैं। यहां पर भक्तों को शराब प्रसाद स्वरूप में दी जाती है। कहा जाता है कि यहां पर भैरव बाबा बाल स्वरूप में विराजमान हैं। बटुक भैरव को लक्ष्मणपुर का रच्छपाल कहा जाता है। 

 

दुख, दोष अौर कष्टों से मुक्ति हेतु भी भैरव बाबा की उपासना की जाती है। माना जाता है कि भैरव बाबा की प्रतिमा 1000-1100 साल पुरानी है। उस समय गोमती नदी मंदिर के समीप बहा करती थी। मंदिर के पास ही श्मशान भी था। बलरामपुर के महाराजा ने मंदिर का जिर्णोद्धार कराया था। 

Advertising