श्री दरबार साहिब के लिए 650 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

Saturday, Apr 10, 2021 - 12:23 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने यहां गुरुद्वारा टिकाणा साहिब पंजाबी बाग से 650 श्रद्धालुओं को अमृतसर श्री दरबार साहिब के दर्शन करवाने के लिए 14 बसों को रवाना किया। इस मौके पर सिरसा ने कहा कि संगत भाग्यशाली है कि श्री गुरु रामदास जी के स्थान के दर्शनों के लिए रवाना हो रहीं है। उन्होंने बताया कि श्री दरबार साहिब के अलावा यह श्रद्धालु अमृतसर व आसपास के इलाके व अन्य एतिहासिक गुरुधामों के दर्शन भी करेंगे। सिरसा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने पहले भी संगत के लिए पांच तख्तों व अन्य गुरूधामों के दर्शनों के प्रबंध किए थे और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

श्री अकाल तख्त साहिब सहित पांचों तख्त के दर्शन करना हर सिख के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह तख्त व गुरु घर सिखों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं जिनके कारण सिखों को अत्याचार व जुल्म खिलाफ लडऩे के लिए ताकत मिलती है। उन्होंने कहा कि सिख कभी भी किसे के साथ अत्याचार होता बर्दाशत नहीं कर सकता और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करना हर सिख का फर्ज भी है। 

Jyoti

Advertising