Basilica of Bom Jesus: 450 साल से इस चर्च में रखी है एक संत की डैड बॉडी, जिससे आज भी निकलता है खून
punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 10:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (इंट): भारत में लाखों की संख्या में चर्च हैं और बात गोवा की करें तो वहां हजारों की संख्या में चर्च हैं। भारत के सभी चर्चों में कुछ न कुछ ऐसा है जिसके कारण वह एक-दूसरे से अलग हैं। लेकिन पुराने गोवा में एक ऐसा चर्च है जो भारत में मौजूद सभी चर्चों से पूरी तरह से जुदा है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
पुराने गोवा में ‘बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस’ नामक एक चर्च है जिसमें सभी धर्मों के लोग आते हैं। इस चर्च में ही बीते 450 सालों से फ्रांसिस जेवियर नामक शख्स की डैड बॉडी रखी हुई है। कहा जाता है कि उक्त डैड बॉडी में आज भी दिव्य शक्तियां मौजूद हैं, जिसके कारण यह खराब नहीं होती।
हर 10 साल बाद लोगों के दर्शन के लिए यह बॉडी रखी जाती है। इस बॉडी को कांच के ताबूत में रखा गया है और आखिरी बार साल 2014 में इसे लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया था। फ्रांसिस का जन्म 7 अप्रैल, 1506 ई. को स्पेन में हुआ था। वह संत बनने से पहले एक सिपाही थे और वह इग्नाटियस लोयोला के छात्र थे। माना जाता है कि इग्नाटियस लोयोला जीसस के आदेशों के संस्थापक थे