आपको देखकर भौंकने लगे कुत्ता, तो समझ जाएं दे रहा है ये संकेत

Friday, Apr 19, 2019 - 04:31 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और सदा देती रहेगी क्योंकि यह प्रकृति का नियम है। मनुष्य चाहे कितना भी सक्षम क्यों न हो जाए, रहेगा वह प्रकृति पर ही निर्भर। जब भी आप पर कोई मुसीबत अथवा संकट आने वाला होता है तो आपका दिल स्वत: उसे भांप लेता है और दिल के किसी कोने में एक अजीब-सा डर रहने लगता है। इसे कई बार हम पहचान नहीं पाते, यह अशुभता का संकेत होता है। ऐसे ही कोई शुभ समाचार मिलने से पहले आपके हृदय में कहीं-न-कहीं कोई हल्की-सी खुशी पहले ही आ जाती है क्योंकि यह प्रकृति का नियम है। ऐसे ही शकुन और अपशकुन होते हैं। अगर हम इन्हें जान लें तो हम जीवन की अनेक समस्याओं से बच सकते हैं।

आप कार से कहीं जा रहे हों और जैसे ही आप कार में बैठें और आपका पालतू कुत्ता अचानक टायर पर, कार पर बार-बार चढ़े तो समझना कि कोई दुर्घटना हो सकती है, इसलिए कार से नहीं जाना चाहिए।

अगर कोई कुत्ता किसी घर की तरफ मुंह करके रोए तो उस घर के किसी सदस्य पर कोई विपत्ति आने का संकेत है।

घर से निकलते समय कुत्ते का अपने आप को खुजली करना अशुभ होता है। वह काम ही नहीं होता जिस काम के लिए आप बाहर जा रहे हैं।

कुत्ते का मुंह में हड्डी लिए हुए आपके सामने आना अशुभ है। जिस कार्य के लिए आप जा रहे हों, वह नहीं होगा।

कई कुत्तों का एक साथ रात्रि में रोना अशुभ होता है। अगर सब कुत्ते आपके घर की ओर मुंह करके रो रहे हों तो समझ जाना कोई विकट विपत्ति आने वाली है परिवार में।

घर से निकलते समय अचानक कोई कुत्ता आप से डर जाए तो समझना कार्य नहीं होगा।

खाना खाते वक्त अगर कुत्ता रोए तो भी अशुभ है।

Niyati Bhandari

Advertising