Banke Bihari Temple Vrindavan: काशी की तरह बनेगा वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर

Tuesday, Aug 23, 2022 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मथुरा (विशेष): वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से यमुना तक विशाल कॉरिडोर बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने यह जानकारी दी है। बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की रात मंगला आरती के समय भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गई थी। बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद रविवार की रात को हादसे के कारणों को जानने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास और चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। 

यहां मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि योगी सरकार में पिछली दो कैबिनेट की हुई मीटिंग में कॉरिडोर पर बातचीत हुई है। यहां से लेकर यमुना जी तक इतना विशाल कॉरिडोर बनेगा जो काशी विश्वनाथ में है बाबा का उससे भी ज्यादा बड़ा।
कॉरिडोर इतना विशाल होगा कि उसमें एक बार में 60 से 70 हजार श्रद्धालु आ सकें। अभी बिहारी जी के आंगन की क्षमता लगभग 800 श्रद्धालुओं की है और आते हैं दस गुना से ज्यादा। इस पर भी गोस्वामी समाज से बात करके इस आंगन की क्षमता 5 हजार के करीब हो इस पर मंथन किया जायेगा।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
इस बीच बांके बिहारी मंदिर में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए शासन की तरफ से अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य अवनीश अवस्थी ने 5 बिन्दुओं पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। जिला अधिकारी को पत्र मिलने के बाद डीएम ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम, सीओ सदर, तहसीलदार और मंदिर प्रबंधक से बिंदुवार जानकारी मांगी है। 

इन बिंदुओं पर मांगी गई जानकारी
उनमें राजस्व अभिलेखों में मंदिर की स्थिति, नगर निगम मथुरा वृंदावन के अभिलेखों में मंदिर की स्थिति, बिजली के कनेक्शन का विवरण, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण उनको दर्शनों में होने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए टिप्पणी और मंदिर का क्षेत्रफल और सामान्य दिनों में मंदिर के खुलने के समय को लेकर टिप्पणी मांगी गई है। जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को शासन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा। 6 अगस्त को जिला प्रशासन ने मंदिर प्रबंधन और अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर जानकारी मांगी। मंदिर प्रबंधन ने 7 अगस्त को गोस्वामियों से 2 दिन में रिपोर्ट मांगी।

Niyati Bhandari

Advertising