बाला चतुर्दशी पर्व : पशुपतिनाथ मंदिर के आसपास एक सप्ताह के लिए मांस व शराब पर प्रतिबंध

Friday, Dec 08, 2023 - 07:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

काठमांडू (ए.एन.आई.): नेपाल में हिंदू त्योहार बाला चतुर्दशी के मद्देनजर बृहस्पतिवार से एक सप्ताह के लिए काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र के आसपास मांस, शराब और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री तथा खानपान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

काठमांडू के पूर्वी बाहरी इलाके में पवित्र बागमती नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल में सबसे प्रतिष्ठित हिंदू मंदिर है। यह मंदिर एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और दुनिया भर से सैकड़ों तथा हजारों हिंदू तीर्थयात्री यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। निषेधाज्ञा 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। बाला चतुर्दशी, जिसे शतविजारोपण त्योहार भी कहा जाता है, 7 से 13 दिसंबर के बीच मनाया जाएगा। चंद्र पंचाग के अनुसार बाला चतुर्दशी इस बार शनिवार को है।

Niyati Bhandari

Advertising