Baisakhi 2024: इंग्लैंड में बैसाखी बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई

Thursday, Apr 18, 2024 - 08:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लंदन (सरबजीत सिंह बनूड़): इंगलैंड में खालसा साजना दिवस और बैसाखी दिवस बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। गुरु नानक गुरुद्वारा सामेदिक, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सलोह, गुरुद्वारा रामगढ़िया सलोह, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साऊथहॉल, सिख मिशनरी सोसायटी साऊथहॉल आदि में सहज पाठ, अखंड पाठ साहिब और धार्मिक दीवान सजाए गए। रागी सिंहों द्वारा खालसा साजना दिवस पर सिख धर्म में बैसाखी का विशेष महत्व बताया गया। सिख मिशनरी सोसायटी यू.के. ने खालसा साजना दिवस, विश्व सिख दस्तार दिवस और गुरु नानक साहिब जी के गुरुपर्व को समर्पित एक गुरमति कार्यक्रम का आयोजन किया। 

इस अवसर पर सेवक परिवार ने सहज पाठ का आनंद लिया, जिसके बाद ज्ञानी बलविंदर सिंह पट्टी ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। इसके बाद पंजाब से विशेष रूप से आए ज्ञानी अमृतपाल सिंह लुधियाना ने संगत के साथ गुरुमत विचार सांझा किए। इसके बाद कीर्तन क्लास के बच्चों ने गुरबाणी कीर्तन 
से संगत को निहाल किया। विश्व सिख पगड़ी दिवस को समर्पित छोटे बच्चों ने भी अपने सिरों और पगड़ियों को सजाया।

 एक और पहल करते हुए, सिख मिशनरी सोसायटी ने भक्तों को किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए साऊथहॉल में एक बुक स्टॉल स्थापित किया। एस. गुरबचन सिंह अटवाल, बहादुर सिंह, गुरदीप सिंह थिंड, अमरजीत सिंह ढिल्लों, जसप्रीत सिंह, परविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, राजिंदर सिंह रॉय, परमिंदर सिंह साब, गुरप्रीत सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Prachi Sharma

Advertising