पाकिस्तान गए सिख श्रद्धालुओं को रेलगाड़ी से करवाए जाएंगे धार्मिक स्थानों के दर्शन

Sunday, Apr 14, 2024 - 09:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गुरदासपुर (विनोद): भारत से बैसाखी मनाने के लिए पाकिस्तान गए भारतीय सिख श्रद्धालुओं को लाहौर से हसन अब्दाल रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के बाद संबंधित अधिकारियों ने आज ट्रेन से उनके पवित्र शहर लाने का फैसला किया है।

ये सिख श्रद्धालु 13 से 22 अप्रैल तक पाकिस्तान में मनाए जाने वाले वार्षिक उत्सव में हिस्सा लेंगे। सीमापार सूत्रों के अनुसार वाघा सीमा से प्रवेश करने के बाद तीर्थ यात्रियों की मेजबानी इवैक्यू ट्रस्ट प्रॉर्प्टी बोर्ड (ई.टी.पी.बी.) द्वारा की गई जिसने उन्हें सीधे हसन अब्दाल तक लाने के लिए पाकिस्तान रेलवे से एक ट्रेन किराए पर ली थी।

ई.टी.पी.बी. के अध्यक्ष अरशद फरीद खान ने कहा कि बोर्ड ने बैसाखी मेले के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं और पहली बार भारत के तीर्थ यात्री बसों की बजाय रेलगाड़ी का प्रयोग करेंगे। इससे मेहमानों के लिए यात्रा सुरक्षित और अधिक आरामदायक हो जाएगी। खान ने कहा कि ई.टी.पी.बी. की तकनीकी शाखा ने हसन अब्दाल में आवास व अन्य सुविधाओं का नवीनीकरण किया है।

Niyati Bhandari

Advertising