Kundli Tv- बहुला चौथ पर ये खाने-पीने की है मनाही !!

Thursday, Aug 30, 2018 - 09:21 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
गुरुवार दिनांक  30.08.18 को भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी पर वर्ष की खास चार चतुर्थियों में से एक बहुला संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी। यह चतुर्थी कष्ट नाशक, धन वृद्धि कारक व सम्पूर्ण सिद्धियों को देने वाली कही गई है। इस दिन गणेश जी के एकदंत स्वरूप पूजन का विधान है। पौराणिक मतानुसार कालांतर में परशुराम महेश्वर से मिलने कैलाश पर्वत पहुंचे परंतु द्वार पर खड़े गणेश ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। जिस पर परशुराम व गणेश के बीच युद्ध हुआ जिसमें परशुराम के फरसे के वार से गणेश का एक दांत टूट गया व गणपती एकदंत कहलाए। इस दिन गेहूं, चावल व गाय का दूध ग्रहण करना वर्जित है। इस दिन गाय व शेर की मिट्टी की मूर्ति का पूजन करते हैं। 

शास्त्रनुसार इस दिन संध्या में गाय व बछडे़ की पूजा कर उन्हें सत्तू का भोग लगाकर गणेश जी की पूजा की जाती है। चंद्रोदय के समय चंद्रमा को अर्ध्य देकर भोजन किया जाता है। बहुला संकष्टी चतुर्थी के विशेष व्रत, पूजन व उपाय से संतान की रक्षा होती है, मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है व रोगों से छुटकारा मिलता है।

स्पेशल पूजन विधि: संध्या काल में गौ पूजन करें, उन्हें भोग लगाएं तत्पश्चात घर की उत्तर दिशा में पीला कपड़ा बिछाकर गणेश जी का चित्र स्थापित करें तथा उसका  पंचोपचार पूजन करें। घी में हल्दी मिलाकर दीपक करें, चंदन की धूप करें, पीत चंदन से तिलक करें, पीले कनेर के फूल चढ़ाएं, 4 केले चढ़ाएं, मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। रुद्राक्ष की माला से 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। पूजन समाप्ती के बाद चंद्रमा को पीतल के लोटे में जल, इत्र, हल्दी, चंदन, रोली मिलाकर अर्घ्य दें व भोग प्रसाद स्वरूप सभी में वितरित करें। 

स्पेशल मंत्र: ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि। तन्नो दन्ती प्रचोदयात्॥

गौ पूजन मुहूर्त: शाम 18:00 से शाम 19:00 तक।

गणेश पूजन मुहूर्त: शाम 19:30 से शाम 20:30 तक।

चंद्रोदय पूजन मुहूर्त: रात 21:14 से रात 21:45 तक।

उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए:
गणपती पर चढ़ी हल्दी से मस्तक पर तिलक करें।  

गुडलक के लिए: गणपती पर साबुत सुपारी चढ़ाएं।

विवाद टालने के लिए: गणपती पर चढ़े 2 केले 2 गरीबों में बांटें।

नुकसान से बचने के लिए: गणपती पर पीले कनेर के फूल चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: गणपती पर चढ़े बेसन का लड्डू किसी भिखारी को दान करें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: हल्दी से किसी टेक्स्टबुक पर "एकदंत" लिखें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: गणपती पर चढ़ी साबुत हल्दी गल्ले में रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: पूजा घर में बैठकर ॐ एकदंताय नमः मंत्र का जाप करें।  

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: गणपती पर चंदन का इत्र चढ़ाएं। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति गणपती पर पीले फूलों की माला चढ़ाएं।

स्पेशल टोटके: 
संतान की रक्षा के लिए:
संतान की फोटो पर केसर से तिलक कर गणेश मंदिर में चढ़ाएं।

मानसिक कष्टों से मुक्ति के लिए: पीतल के लोटे में हल्दी मिला जल सिर से वारकर चंद्रमा पर चढ़ाएं। 

रोगों से छुटकारा पाने के लिए: गणपती मंदिर में 4-4 फल, फूल और पत्ते चढ़ाएं।   

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

बहुला चौथ पर ये खाने-पीने की है मनाही !! (देखें Video)
 

Niyati Bhandari

Advertising