भू-बैकुंठ धाम में क्यों नहीं होता शंखनाद, क्या है इसका असल कारण

Sunday, Oct 20, 2019 - 02:24 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म इतना बड़ा है कि इसकी मान्यताओं व परंपराओं में जितनी दिलचस्पी ली जाए उतनी ही यूं लगता है ये बढ़ती जाती हैं। ये मान्यताएं धार्मिक पात्रों आदि से जुड़ी हुई है। आज हम आपके लिए ऐसे ही एक मान्यता लाएं हैं जिसके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते होंगे।

बद्रीनाथ, हिंदू धर्म के चार धामों में एक। जहां भगवान विष्णु निवास करते हैं। इस धार्मिक स्थल से जुड़ी पौराणिक मान्यता है जिसके अनुसार असल में स्थान भगवान शिवज जी ने अपने लिए बनाया जिसे उपहार के रूप में श्री हरि ने मांग लिया था। ये तो वो मान्यता है कि जिसके बारे में आप में लगभग लोग अवगत होंगे, मगर क्या आप जानते हैं कि बद्रीनाथ धाम में पूजा के समय में कभी शंख नहीं बजाया जाता। जी हां आपको शायद जानकर हैरानी हुई होगी क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार भगवान की पूजा में शंख बजाना अनिवार्य होता है और ये तो एक मंदिर की बात तो यहां ये परंपरा कैसे प्रचलित हो सकती है। क्या आपके मन में ऐसे ही कई सवाल आ रहे हैं तो आपको बता दें कि हम आपके इन प्रश्नों का सवाल अपने साथ लाएं हैं। आइए जानते हैं-

यूं तो भगवान विष्णु को शंख की ध्वनि अधिक प्रिय है तो आख़िर क्य़ों उनके भू-बैंकुठ में शंख बजाने की मनाही है। दरअसल में रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के सिल्ला गांव में इससे जुड़ी एक मान्यता प्रसद्धि है। जिसके अनुसार यहां एक मंदिर स्थित है जिसे साणेश्वर नाम से जाना जाता है। कथाओं की मानें तो एक राक्षक इस मंदिर से भागकर बद्रीनाथ में शंख में छुप गया था, जिस कारण धाम में आज भी शंख नहीं बजाया जाता है।

कहा जाता है कि जब हिमालय क्षेत्र में असुरों का आतंक था तब, ऋषि-मुनि अपने आश्रमों में पूजा-अर्चना भी नहीं कर पाते थे। यही स्थिति साणेश्वर महाराज के मंदिर में भी थी। यहां की प्रचलित किंवदंति के मुताबिक यहां जो भी ब्राह्मण पूजा-अर्चना को पहुंचते थे, राक्षस उन्हें अपना निवाला बना लेता। जिसके बाद तब साणेश्वर महाराज ने अपने भाई अगस्त्य ऋषि से मदद मांगी।

एक दिन अगस्त्य ऋषि सिल्ला पहुंचे और साणेश्वर मंदिर में स्वयं पूजा-अर्चना करने लगे, लेकिन राक्षसों का उत्पात देखकर वह भी सहम गए और उन्होंने मां भगवती का ध्यान किया। कहा जाता इसके बाद अगस्त्य ऋषि की कोख से कुष्मांडा देवी प्रकट हुई। उन्होंने त्रिशूल और कटार से वहां मौजूद समस्त राक्षसों का वध किया। परंतु देवी से बचने के लिए तब आतापी-बातापी नाम के दो राक्षस वहां से भाग निकले और आतापी मंदाकिनी नदी में छुप गया और बातापी बद्रीनाथ धाम में शंख में छुप गया। ऐसा मान्यता है कि इसके बाद से ही बद्रीनाथ धाम में शंख बजाना वर्जित हो गया।

Jyoti

Advertising