ज्येष्ठ माह में आने वाले बड़े मंगल पर रहेंगे ये शुभ योग, जानें इनका महत्व

Tuesday, May 21, 2019 - 12:53 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

ज्येष्ठ का महीना आरंभ हो चुका है और आज इस माह में आने वाला पहला बड़ा मंगल है। ज्येष्ठ माह 19 मई से लेकर 17 जून तक चलेगा। इस कालावधि में 4 बड़े मंगल आने वाले हैं। 21 मई को पहला बड़ा मंगल है यानी आज, दूसरा 28 मई को पड़ेगा, तीसरा 4 जून को और चौथा व अंतिम 11 जून को आएगा। बड़े मंगल पर हनुमान जी के पूजा-पाठ और व्रत रखने का विशेष महत्व होता है और जब शुभ योग साथ में पड़ जाएं तो सोने पर सुहागा हो जाता है। साल 2019 में ज्येष्ठ के चारों बड़े मंगल शुभ योग में पड़ रहे हैं। आप भी अपनी लाइफ में सुख-संपदा चाहते हैं तो उठाएं बड़े मंगल का लाभ।

21 मई को पहला बड़ा मंगल-  ज्येष्ठ का आरंभ शुभ मंगलदायक है क्योंकि आज सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। वर्तमान समय में चन्द्रमा धनु राशि में वास कर रहा है, जो ज्योतिष विद्वानों द्वारा मंगल की मित्र राशि कही गई है। 

28 मई को दूसरा बड़ा मंगल- ये पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में आएगा। इसके स्वामी गुरू हैं, अत: इसका भी विशेष प्रभाव रहेगा। 

4 जून को तीसरा बड़ा मंगल- शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन तीसरा बड़ा मंगल आएगा। इस दिन मृगशिरा नक्षत्र रहेगा, इसके स्वामी मंगल देव हैं। जो सबका अमंगल दूर कर मंगल ही मंगल करते हैं। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार ये योग शुभ और मंगलकारी है। 

11 जून को चौथा बड़ा मंगल- इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के साथ कर्क राशि रहेगी और सिद्ध योग बनेगा। 


 

Niyati Bhandari

Advertising