Baba Vanga Ki Bhavishyavani: बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां हुई सच तो दुनिया में मच जाएगा हाहाकार

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 08:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Baba Vanga Ki Bhavishyavani 2024: दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम शामिल है। यह जीवन से कई वर्षों बाद होने वाली घटनाओं का जिक्र कर चुके हैं। साल 2024 में उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए भी कई बातें कही थी, अगर सब सच हुई तो दुनिया में तहलका मच जाएगा।

लव राशिफल 27 मई- तू सामने मेरे आजा, जलवा अपना दिखा जा

Amarnath gufa story: भगवान शिव के मुख से इन्होंने सुनी थी अमर कथा, आज भी होते हैं दर्शन 

भगवान शिव की थी एक बहन जानिए, उन्हें देवी पार्वती ने क्यों किया कैलाश से विदा !

आज का पंचांग- 27 मई, 2024

आज का राशिफल 27 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (27th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Weekly numerology (27.05.2024 से 02.06.2024): जन्म तिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

Lizard Falling on body: शरीर के इस अंग पर गिर जाए छिपकली तो लगती है लॉटरी !

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Bazar ke star: वृषभ राशि में गोचर करेंगे बुध, पॉजिटिव रहेगा बाजार’

PunjabKesari Baba Vanga Ki Bhavishyavani

Baba Vanga's predictions for the year 2024 साल 2024 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां
Cyber attacks साइबर हमले
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि दुनिया में दिन-ब-दिन साइबर हमले बढ़ सकते हैं। विश्व की कई कंपनियों को  हैकिंग का सामना करना पड़ सकता है। साइबर हैकर्स पावर ग्रिड और जल उपचार संयंत्रों पर अटैक कर सकती हैं।

Biological weapons test जैविक हथियार टेस्ट  
सबसे खतरनाक भविष्यवाणी बाबा वेंगा के मुताबिक, 2024 में दुनिया का सबसे बड़ा देश जैविक हथियारों का टेस्ट कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो मानव जाति पर नया संकट आएगा और  दुनिया में हाहाकार मच जाएगा।

PunjabKesari Baba Vanga Ki Bhavishyavani

Global warming ग्लोबल वॉर्मिंग
बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में साल 2024 में ग्लोबल वार्मिंग की चेतावनी दी है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण लोगों को भयानक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Economic Crisis आर्थिक संकट
बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी के अनुसार साल 2024 में दुनिया को एक बड़े आर्थिक संकट से गुजरना पड़ सकता है। इस साल दुनिया के कई देशों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ सकता है। इनमें से ही एक चीन है, जिससे आर्थिक समस्याओं  का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari Baba Vanga Ki Bhavishyavani


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News