मुक्तेश्वर धाम को झील में डूबने से बचाने के लिए बैराज प्रशासन ने शुरू किया कार्य

Saturday, Nov 19, 2022 - 09:33 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 

जुगियाल (स्माइल): शाहपुरकंडी से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव डूंग में 5500 वर्ष से अधिक प्राचीन बाबा मुक्तेश्वर धाम की पवित्र गुफाओं को शाहपुरकंडी बैराज की बनने वाली झील में डूबने से बचाने के लिए डैम प्रशासन की ओर से डिस्मैंटलिंग का काम शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते बाबा मुक्तेश्वर धाम की पवित्र गुफाओं को बैराज की बनने वाली झील में डूबने की संभावनाएं अब खत्म होती नजर आ रही हैं।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

इस संबंध में बाबा मुक्तेश्वर धाम प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन ठाकुर भीम सिंह का कहना है कि प्रशासन द्वारा मात्र डिस्मैंटल का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि आज स्नान घाट को तोड़ने का कार्य शुरू किया गया है। जब तक वहां कंक्रीट की पक्की दीवार का कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने प्रशासन से कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पक्की दीवार बनाने की मांग की है ताकि भोले बाबा के भक्तों में पाया जा रहा रोष खत्म हो सके।

Niyati Bhandari

Advertising