Baba Gurinder Singh Dhillon: राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख ने आनंदमूर्ति गुरु मां से की भेंट

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 08:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गन्नौर (दलबीर): राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों शनिवार को जी.टी. रोड स्थित आनंदमूर्ति गुरु मां आश्रम में पहुंचे। आनंदमूर्ति गुरु मां ने बाबा गुरिंदर सिंह का पूरे आदर के साथ सत्कार किया। इसके बाद दोनों संतों ने आध्यात्मिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। गुरु मां ने बाबा गुरिंदर को आश्रम के विविध विभागों से भी परिचित करवाया। आनंदमूर्ति गुरु मां ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों दिल्ली से हैलीकॉप्टर में गन्नौर पहुंचे। जी.टी. रोड स्थित बाल भवन इंटरनैशनल स्कूल में हैलीपैड बनाया गया था। यहां से बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों बाय रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में पहुंचे। इस दौरान बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग राधा स्वामी सत्संग घर में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने प्रवचन की रसधारा से संगत को निहाल किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News