बाबा बंदा सिंह बहादुर शहीदी यात्रा का आयोजन 9 जून को

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): शहीद बाबा बन्दा सिंह बहादुर के शहीदी दिवस पर 9 जून को शहीदी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा कालकाजी स्थित गुरुद्वारा बाबा बन्दा सिंह बहादुर से प्रारंभ होकर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की छत्रछाया में व पांच प्यारों की अगुवाई में  दिन में 3 बजे निकाली जाएगी। यात्रा कालकाजी, सावित्री नगर, मालवीय नगर व लाडो सराय से होते हुए गुरुद्वारा शहीदी अस्थान बाबा बन्दा सिंह बहादुर महरौली पहुंचेगी। 

इस अवसर पर बाबा जतिन्दर पाल सिंह सोढी, गद्दीनशीन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। रात्रि 8 से 10 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा महरौली में कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। गुरुद्वारा बाबा बन्दा सिंह बहादुर गोविंद पुरी मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित है। गुरुद्वारा शहीदी अस्थान बाबा बन्दा सिंह बहादुर कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के समीप है। बाबा बन्दा सिंह बहादुर सिक्ख संप्रदाय (भारत) रजि. व समूह साध संगत दिल्ली ने यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News