12, 13 व 14 अप्रैल को मनाया जाएगा बाबा बन्दा सिंह बहादुर पर गुरमत समागम

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 03:10 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली : अमर शहीद बाबा बन्दा सिंह बहादुर के तपो स्थान डेरा बाबा बन्दा बहादुर जिला रियासी (जम्मू कश्मीर) में बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ गुरमत समागम मनाया जाएगा। यह बात बाबा बन्दा सिंह बहादुर सिख संप्रदाय के महासचिव वेद मक्कड़ ने कही। उन्होंने कहा कि बैसाखी के पावन पर्व पर यह समागम 12, 13 और 14 अप्रैल में मनाया जाएगा। 

इस समागम को 9वें गुरु श्री तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित किया जा रहा है। इस समागम को बाबा जतिंदर पाल सिंह सोढी, वर्तमान गद्दीनशीन डेरा बाबा बन्दा बहादुर व 10वें वंशज बाबा बंदा सिंह बहादुर की सरपरस्ती में मनाया जाएगा। इस अवसर पर कथा, कीर्तन, नगर कीर्तन व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। समागम में बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी के शस्त्रों व वस्त्रों को भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News