Baba Balak Nath Mela: बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास के मेले शुरू, उमड़ी भक्तों की भीड़

Friday, Mar 15, 2024 - 06:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

दियोटसिद्ध (सुभाष): उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास के मेले वीरवार से आरंभ हो गए हैं। मंदिर न्यास के आयुक्त एवं डी.सी. अमरजीत सिंह ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना, हवन और झंडा रस्म के साथ चैत्र मास के मेलों का शुभारंभ किया। एक माह तक चलने वाले इन मेलों के शुभारंभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

झंडा रस्म और अन्य परंपराओं के निर्वहन के बाद डी.सी. अमरजीत सिंह ने मंदिर परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मेलों के संचालन के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि चैत्र मास के मेलों के दौरान बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखने का निर्णय लिया गया है। 

मंदिर परिसर को इस बार विशेष रूप से सजाया गया है तथा पूरे दियोटसिद्ध क्षेत्र में सफाई और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए स्थानीय संगठनों एवं संस्थाओं तथा वालंटियर्स की मदद भी ली जा रही है। 

Prachi Sharma

Advertising