भगवान अयप्पा के पूजन से मिलेगा मनचाहा वरदान !

Thursday, Dec 27, 2018 - 10:05 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
गुरुवार दिनांक 27.12.18 को भगवान अयप्पा के निमित मंडल पूजन है। पौराणिक मतानुसार विष्णु का मोहिनी रूप देखकर महादेव का वीर्यपात हो गया था। शास्त्रों ने महादेव के वीर्य को पारद कहा है। पारद से ही सस्तव नामक शिव पुत्र का जन्म हुआ था इन्हें ही सबरीमाला अयप्पा स्वामी कहते हे। महेश व विष्णु से उत्पन होने के कारण उनको हरिहरपुत्र कहते है। मोहिनी ने पुत्र सस्तव को गर्दन में एक घंटी बांधकर पंपा नदी के तट पर पंडालम के राजा राजशेखरा व उनकी पत्नी को दे दिया था व उन्होंने सस्तव को 12 वर्ष तक पाला। अयप्पा एक दिन अपनी माता के लिए शेरनी का दूध लाने जंगल गए उन्होने वहां राक्षसी महिषि का वध कर दिया था। पुराणों ने अयप्पा को शास्ता का अवतार माना है। अयप्पा ने शैव व वैष्णवों में एकता कायम कर अपना लक्ष्य पूरा किया था व सबरीमाला में उन्होंने दिव्य ज्ञान लेकर वैराग्य प्राप्त किया। भगवान अयप्पा के विधिवत पूजन से मानसिक घबराहट दूर होती है, कलह से मुक्ति मिलती है, बिज़नेस में सफलता मिलती है।

स्पेशल पूजन विधि: घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में सफ़ेद कपड़ा बिछाकर चावल की ढेरी पर पीतल का कलश उसमें जल, दूध, अक्षत, इत्र, सुपारी, मूंग, व सिक्के डालें व लोटे के मुख पर अशोक के पत्तों पर नारियल रखकर अय्यप्पा कलश स्थापित कर विधिवत पूजन करें। गाय के घी में इत्र मिलाकर दीप करे, चंदन से धूप करें, सफ़ेद फूल चढ़ाएं और चावल की खीर का भोग लगाएं तथा चंदन की माला से इस विशेष मंत्र से का 1 माला जाप करें।

दिन का मुहूर्त: दिन 11:43 से दिन 12:43 तक।

शाम का मुहूर्त: शाम 17:18 से शाम 18:51 तक।

स्पेशल मंत्र: ॐ भूता नाथाय विद्धमहे भावा-पुत्राय धीमहि, तन्नो शास्ता प्रचोदयात॥

स्पेशल टोटके:
मानसिक घबराहट दूर करने के लिए:
मिश्री की डली सिर से वारकर अयप्पा कलश पर चढ़ाकर जलप्रवाह करें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: अयप्पा कलश पर चढ़ा चांदी का सिक्का ऑफिस में स्थापित करें।

कलह से मुक्ति के लिए: 12 सफ़ेद फूल नीले धागे में पिरोकर भगवान अयप्पा पर चढ़ाएं।

गुडलक के लिए: भगवान अयप्पा पर फलों का रस चढ़ाएं।

विवाद टालने के लिए: भगवान अयप्पा पर 6 हल्दी की गांठें चढ़ाएं।

हानि से बचने के लिए: भगवान अयप्पा पर पीपल के पत्ते चढ़ाएं।

आर्थिक लाभ के लिए: भगवान अयप्पा पर चढ़ा सिक्का पर्स में रखें। प्रोफेशनल में सक्सेस के लिए: भगवान अयप्पा पर चाशनी चढ़ाएं।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: टेक्स्टबुक पर गुलाबी स्केच पेन से “शास्ता” लिखें।

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: स्फटिक की माला से "ॐ शास्ताय नमः" का जाप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: भोजपत्र पर चंदन से "प्रेम" लिखकर अयप्पा कलश पर चढ़ाएं।
इस छोटे से उपाय से कैसा भी confusion होगा दूर(video)

Lata

Advertising