अयोध्या में भूमि पूजन पर अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम; शहर को बांटा गया 7 जोन में

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 09:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (वार्ता): मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर राम मंदिर के बहुप्रतीक्षित भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन पर अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पूरी अयोध्या अभी ही सुरक्षा घेरे में जकड़ी जा रही है। अयोध्या को 7 जोन में बांटकर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। सभी प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग करके जांच की जा रही है। सभी होटलों, धर्मशालाओं की जांच व शहर से आए लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

PunjabKesari Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने गुरुवार को कहा कि भूमि पूजन कार्यक्रम के मद्देनजर धर्मनगरी में होने वाले आयोजन की समीक्षा के साथ ही सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है ऐसे में सभी कार्यों पर नजर है। 

PunjabKesari Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan

उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया है।  भूमि पूजन स्थल पर पहुंचने के लिए 2 रास्ते चिन्हित किए गए हैं। एक रास्ते से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक रास्ते से उनके साथ आने वाले लोग जाएंगे। उन्होंने बताया कि हैलीपैड कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय में बनाया जाएगा।

PunjabKesari Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News