Ayodhya Ram Mandir: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेंट की गई शालिग्राम शिलाएं

Friday, Feb 03, 2023 - 08:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (ए.एन.आई.): अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल की गंडकी नदी से विशेष पवित्र शिलाएं (चट्टान) अयोध्या पहुंच चुकी हैं। पवित्र शिलाएं बुधवार देर रात यहां पहुंचीं और उनकी बृहस्पतिवार दोपहर 51 वैदिक शिक्षकों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना के बाद नेपाल के जानकी मंदिर के महंत तपेश्वर दास ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भेंट किया।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

इन पत्थरों से उकेरी जाने के पश्चात राम के बाल रूप की मूर्ति राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठित की जाएगी। इसके अगले वर्ष जनवरी में मकर संक्रांति तक तैयार होने की आशा है। नेपाल के मुस्तांग जिले में शालिग्राम या मुक्तिनाथ (शाब्दिक रूप से ‘मोक्ष का स्थान’) में गंडकी नदी में पाई जाने वाली 6 करोड़ वर्ष पुरानी विशेष चट्टानों से पत्थरों के 2 बड़े टुकड़े पिछले बुधवार को नेपाल से रवाना किए गए थे। एक पत्थर का भार 26 टन और दूसरे का भार 14 टन है।

Niyati Bhandari

Advertising