पी.एम. मोदी से राम मंदिर का शिलान्यास कराने की तैयारी

Wednesday, Jun 10, 2020 - 09:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (इंट.): अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास कराने की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली में के. पाराशरण के घर पर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टियों की बैठक हुई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाने के लिए वक्त लेने और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की गई है। बैठक में फैसला लिया गया कि चंपत राय, पी.एम. मोदी से मिलेंगे।

इससे पहले सोमवार को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। राम मंदिर ट्रस्ट का कैंप कार्यालय राम कचहरी चारों धाम मंदिर में बनाया गया है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने राम मंदिर ट्रस्ट के कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया।

Niyati Bhandari

Advertising