Ayodhya Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सजधज कर अयोध्या में पलक पांवड़े बिछाए

Monday, Jan 22, 2024 - 10:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या/लखनऊ (एजैंसियां/नासिर): श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या दुल्हन-सी सज गई है। रामनगरी में चहुंओर फूलों की सुगंध के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम और रह-रहकर ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष त्रेता युग की अनुभूति करा रहे हैं। कड़ाके की ठंड पर आस्था की सुनामी भारी पड़ रही है।  

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्यतम बनाने के लिए राज्य के संस्कृति विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं। रामपथ पर विभिन्न प्रांतों से आए कलाकार अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं के बीच रामनामी लहर का अहसास करा रहे हैं। कई टन फूलों से जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। सुंदर पेंटिंग से रामायण के प्रसंगों का जीवंत वर्णन किया गया है। भव्य राम मंदिर की छटा देखते ही बन रही है। आने-जाने वाले श्रद्धालु अपने आराध्य के नवनिर्मित भवन को टकटकी लगाए देख रहे हैं। लगता है मानो अयोध्या में त्रेता युग लौट आया है।

Niyati Bhandari

Advertising