Ayodhya: अयोध्या में धन्नीपुर मस्जिद के निर्माण का रास्ता साफ

Sunday, Mar 05, 2023 - 09:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (प.स.): अयोध्या विकास प्राधिकरण (ए.डी.ए.) ने शुक्रवार को यहां धन्नीपुर मस्जिद के निर्माण को अंतिम मंजूरी दे दी। बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि फैसले में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सरकार ने अयोध्या जिले के धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ जमीन दी थी जिस पर ‘इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ ट्रस्ट द्वारा एक मस्जिद, अस्पताल, शोध संस्थान, सामुदायिक रसोई और एक पुस्तकालय का निर्माण करवाया जाना है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

मंजूरी न मिलने और ए.डी.ए. द्वारा भूमि उपयोग के परिवर्तन के मामले के कारण मस्जिद के निर्माण में 2 साल से अधिक की देरी हुई। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम जारी है। मंदिर निर्माण का कार्य कर रहे ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकारियों ने दावा किया है कि मंदिर भक्तों के लिए जनवरी 2024 में खुल जाएगा। देश में अगला आम चुनाव भी वर्ष 2024 में होगा।

Niyati Bhandari

Advertising