Lakshmi Panchami: दीपावली के बाद आज बना है शुभ संयोग, दूर कर लें अपनी गरीबी

Friday, Apr 12, 2024 - 07:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lakshmi Panchami 2024: आज 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार चैत्र शुक्ल तिथि है, जिसे श्री (लक्ष्मी) पंचमी के नाम से जाना जाता है। माना जाता है की दीपावली के बाद आज का दिन अति शुभ संयोग लेकर आता है। इस दिन धन की देवी को घर में रोक कर रख सकते हैं। इस शुभ मौके पर आप महालक्ष्मी को प्रसन्न कर दूर कर लें अपनी गरीबी। ऐसा करने में आपकी मदद करेगा ज्योतिष, ये एक ऐसी विद्या है जिसके माध्यम से हम अपनी मनचाही इच्छाओं को पूर्ण कर सकते हैं। कुछ इच्छाएं ऐसी होती हैं जिन्हें पूर्ण करने के लिए हम मन ही मन ललायित रहते हैं लेकिन किसी को बता नहीं सकते। ऐसे में खास दिनों में किए गए उपायों के माध्यम से हम अपनी इच्छाएं पूर्ण कर सकते हैं।

अक्षय रूप से धन प्राप्ति : अक्षय लक्ष्मी की चाह हो तो श्री पंचमी की रात्रि में श्री लक्ष्मी सूक्त श्री पुरुष सूक्त एवं श्री कनक धारा स्तवन का 7-7 बार पाठ करें तथा हत्था जोड़ी की पूजा करके रेशमी लाल कपड़े में बांधकर अपने घर में तिजोरी में रखें तथा चाहे तो अष्ट लक्ष्मी रूप की साधना करें।

Chaitra Navratri 4th day: नवरात्रि का चौथा दिन आज, मां कुष्मांडा के ये उपाय बना देंगे आपको सबसे खुशहाल इंसान 

Lakshmi Panchami: दीपावली के बाद आज बना है शुभ संयोग, दूर कर लें अपनी गरीबी

Maa Vaishno Devi Bhawan: 1000 प्रकार के फूलों से महका मां वैष्णो का दरबार

आज का पंचांग- 12 अप्रैल, 2024

Chaitra Navratri 2024: हिमाचल की शक्तिपीठों पर मेलों में गूंज रहे जयकारे

Tarot Card Rashifal (12th april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 12 अप्रैल, 2023- मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है...

आज का राशिफल 12 अप्रैल, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Lakshmi Panchami: इस विधि से करें लक्ष्मी पंचमी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

आपका राशिफल- 12 अप्रैल , 2024

मंत्र : ॐ विष्णु  प्रियाय लक्ष्मी शिव प्रियाय सति से प्रकट हुई मां कामाक्षा भगवती आदि शक्ति युगल मूर्त महिमा अपार, दोनों की प्रीति अमर जाने संसार दुहाई कामाक्षा की आय बढ़ा व्यय घटा दया कर माई।  


ॐ नम: विष्णु प्रियाय ॐ नम: शिव प्रियाय ॐ नम: कामाक्षाय ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं फट स्वाहा।

आय में वृद्धि : यह उपाय श्री पंचमी, धन त्रयोदशी को अथवा शुभ गुरु पुष्य या रवि पुष्य योग में किया जा सकता है। बाजोट या पीला वस्त्र बिछाकर विष्णु यंत्र स्थापित करें। धूप-दीप, नैवेद्य सहित पश्चिम की ओर आसन कर बैठें तथा एकाग्रचित्त से स्फटिक माला से तीन माला निम्र मंत्र जाप करें। आसन शुद्ध व मन प्रसन्नचित्त होना चाहिए।

लक्ष्मी आगमन हेतु : श्री पंचमी की रात्रि में अपने निवास स्थान के प्रत्येक कक्ष के द्वार तथा मुख्य द्वार पर गेहूं की ढेरियां बनाकर उसके ऊपर शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें जो रात्रि पर्यंत जले। इससे मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है। विश्वास हो तो करें, प्रभु सफलता प्रदान करेंगे।

 

Niyati Bhandari

Advertising