काली माता मंदिर पर हमले को लेकर जगद्गुरु पंचानन्द गिरि हुए गंभीर

Tuesday, May 03, 2022 - 01:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती महाराज ने जगद्गुरु पंचानन्द गिरि से की मुलाकात

खन्ना: गत दिवस काली माता मंदिर की घटना से आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ संतों-महापुरुषों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के कारण उनमें भी भारी रोष देखने को मिल रहा है। इसको लेकर पूरे भारत में से हिंदू धर्म की प्रसिद्ध और महान शख्सियतों द्वारा काली माता मंदिर पहुंचने का सिलसिला बड़े स्तर पर शुरू हो गया है। 


इसी कड़ी अधीन रविवार को अनंत श्री विभूषित आत्मनाय श्रीमद् प्रयाग पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ओंकारानंद सरस्वती महाराज भी काली माता मंदिर पहुंचे और काली माता से आशीर्वाद लेने के बाद घटना को लेकर श्री हिंदू तख्त के धर्माधीश जगद्गुरु पंचानंद गिरि के साथ मीटिंग की। 

बैठक में काली माता मंदिर की हुई बेअदबी की घटना को गंभीरता से लिया गया। जगद्गुरु पंचानन्द गिरि ने बताया कि देश भर के संतों-महापुरुषों के साथ विचार-विमर्श करके आगे की रणनीति तय की जाएगी।
 

Jyoti

Advertising