हर समस्या और टोने-टोटके की काट हैं ये प्रयोग, शुभता हेतु घर पर करें प्रतिदिन

Saturday, Nov 19, 2016 - 08:01 AM (IST)

डूबा हुआ धन पुन: प्राप्ति: कपूर को जलाकर काजल बना लें, इस काजल से भोजपत्र पर शुक्रवार को उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको धन दिया, सात बार हाथ की थपकी देकर कहें कि, ‘‘ मेरा पैसा शीघ्र  वापस दे, उस भोजपत्र को भारी पत्थर के नीचे दबा दें।’’


घर से भागे व्यक्ति को पुन: बुलाने हेतु 
उसके वस्त्र लेकर मंगलवार को उस पर लाल चंदन से नाम लिखें एवं आदेश दें कि वह घर पुन: आ जाए, उस वस्त्र पर वजन रख दें।


घर में परस्पर कलह निवारण हेतु 
शुक्रवार को शुद्ध जल में थोड़ी-सी शक्कर मिलाकर शिव को अर्पण करें तथा सात अगरबत्ती व देसी घी का दीपक जलाएं।


अनिद्रा हेतु 
जिन व्यक्तियों को नींद नहीं आती, अपने घर के पास रातरानी के पौधे लगाएं।


ऋण से मुक्ति
रात को सोते समय पलंग के नीचे सिरहाने की तरफ जौ रख कर सुबह उठकर पक्षियों या गरीबों को दें।


नमक कभी भी खुला न रखें, इससे धन नष्ट होता है।


शीघ्र विवाह 
विवाह योग्य कन्या नहाने के जल में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करे।


नकारात्मक ऊर्जा
बोनसाई वृक्ष या अन्य पौधे, कैक्टस, जानवरों की खालें, सूखे पुष्प, उदास चेहरे वाले या डरावने चित्र नकारात्मक ऊर्जा देते हैं, घर में न लगाएं।


आर्थिक समृद्धि के लिए पैसे गिनते समय थूक का प्रयोग न करें।


दीपक में घी व तेल का प्रयोजन 
(1) गाय का घी सर्वसिद्धिकारक

(2) भेड़ के दूध का घी शांतिकर्म में 

(3) तिल का तेल सर्वार्थसिद्धि में सप्ताह में 1 बार घर में नमक मिले पानी से पोंछा अवश्य लगाएं, नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होगी।


शुभता हेतु
सोमवार को चंदन का तिलक लगाएं, मंगलवार को साबुत धनिया 1 चम्मच खाएं, बुधवार को गुड़ की डली, वीरवार को राई के दाने, शुक्रवार को दही व चावल, शनिवार को कड़वे तेल से बनी वस्तुएं।
 

Advertising